बरेली: बरेली शहर में पुलिसकर्मियों पर हमला करने और पुलिस चौकी को फूंकने के आरोप में 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. मामला इज्जतनगर थाना क्षेत्र का है जहां लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला करने और थाने को फूंकने की कोशिश की गई है. मामले को देखते हुए 150 लोगों में से 42 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनमें से 39 लोगों को जेल भेज दिया है. पुलिस की माने तो घटना के बाद अन्य आरोपी अपने घरों पर ताला लगाकर मौके से फरार हो गए है.


बरेली के एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि बंद का उल्लंघन करने ,पुलिसकर्मियों पर हमला और चौकी फूंकने का प्रयास करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया. गौरतलब है कि इज्जतनगर थाना क्षेत्र में बंद का पालन कराने गई पुलिस टीम पर सोमवार को उपद्रवियों ने हमला कर दिया था. हमले में एक आईपीएस अधिकारी सहित कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यह मामला इज्जतनगर के कर्मपुर चौधरी का है. पुलिस पर हमले की सूचना पर एसपी (नगर) भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा. इस दौरान आईपीएस अभिषेक वर्मा और अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है.


एसपी (नगर) रविंद्र सिंह ने बताया था कि इज्जतनगर इलाके के कर्मपुर चौधरी में चीता मोबाइल के दो पुलिसकर्मी गांव में लॉकडाउन का पालन कराने गए थे जहां लोगों ने उन पर हमला कर दिया. इसके बाद पुलिसकर्मी बैरियर वन चौकी पर वापस आ गए. इस बीच करीब 200 से 250 लोगों की भीड़ चौकी पहुंच गई और भीड़ ने पथराव कर हमला किया.


सिंह ने बताया कि बाद में पुलिस बल गांव गई तो फिर हमला करने की कोशिश की गई.


ये भी पढ़े.


CM योगी आदित्यनाथ बोले- सरकार लगातार कर रही है काम, सूबे के हर मेडिकल कॉलेज में टेस्टिंग सुविधा मुहैया कराई जाएगी


कोरोना वायरस: देश में बढ़ सकता है लॉकडाउन, 12 या 13 अप्रैल को समीक्षा बैठक कर सकती है सरकार