Army Officer Attacked In Kerala: केरल के थ्रिकक्कारा स्थित केएमएम कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस में आयोजित एनसीसी कैंप में सेना के एक अफसर की पिटाई का मामला सामने आया है. यह घटना 23 दिसंबर की रात की है, जब फूड पॉइजनिंग के कारण 80 से अधिक कैडेट्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद कथित तौर पर राजनीतिक कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने कैम्प पर हमला कर दिया.


कैम्प में मौजूद 80 से ज्यादा कैडेट्स ने भोजन के बाद उल्टी और दस्त की शिकायत की. जिसके बाद स्वास्थ्य समस्या के लिए फूड पॉइजनिंग को जिम्मेदार ठहराया गया. फूड पॉइजनिंग की जांच के लिए केरल के स्वास्थ्य विभाग ने एनसीसी कैंप से भोजन, पानी और बीमार पड़े नैकेंट्स के स्टॉल का नमूना एक साथ लैब में भेजा है. हालांकि, अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं आई है.


एनसीसी कैम्प पर भीड़ ने किया हमला 
कथित तौर पर सीपीआई (एम) की छात्र इकाई एसएफआई की जिला प्रमुख भाग्य लक्ष्मी और भाजपा के स्थानीय पार्षद प्रमोद और उनके समर्थकों ने भीड़ का नेतृत्व किया. भीड़ ने कैम्प में जमकर तोड़फोड़ मचाया, यही नहीं ड्यूटी पर तैनात एक सेना अधिकारी पर भी हमला किया गया. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें सेना के अफसर ने अपने ऊपर हुए हमलों के बावजूद संयम बनाए रखा और कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की.






एनसीसी का आरोप
एनसीसी अधिकारियों ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट और वीडियो फुटेज में स्पष्ट सबूतों के बावजूद, स्थानीय पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार करने में देरी की, कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल करनैल सिंह ने पुलिस की लापरवाही पर निराशा जताते हुए कहा कि यह पुलिस की निष्क्रियता एनसीसी के नौसैनिकों और अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा करती है. 


पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने कहा कि एनसीसी के वरिष्ठ अधिकारी पर हमले के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई के लिए कैम्प अधिकारियों से हमलावरों की जानकारी मांगी गई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.




ये भी पढ़ें: मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि, UPI किंग बना भारत, पर्स छोड़ फोन से दे रहा पैसे