पलवल: हरियाणा में एक बार फिर हिंसक भीड़ ने एक शख्स को पीट-पीटकर मार डाला है. ये वारदात दिल्ली से मात्र 50 किलोमीटर दूर हरियाणा के पलवल जिले में हुई. बताया जा रहा है कि पलवल के बहरोला गांव में एक शख्स को भैंस चुराने के आरोप में पकड़ा गया, उसके बाद ग्रामीणों ने उसके हाथ-पैर बांधकर इतनी बुरी तरह पिटाई कर दी कि उसकी जान चली गई.
आपको बता दें कि जिला मुख्यालय से मात्र पांच किलोमीटर की दूरी पर बसे बहरोला गांव में पशु चोरी के आरोप में लोगों ने हाथ-पैर बांधकर आरोपी युवक के साथ इतनी मारपीट की कि उसकी जान चली गई. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी के आरोपियों की तलाश जारी है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने इस संबंध में ईएएसआई रामबीर की तहरीर पर तीन सगे भाईयों के खिलाफ गैर इरादन हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दंग करने वाली बात ये है कि मॉब लिंचिंग के मामले में हुई गिरफ्तारी के बाद गांव के लोग पुलिस थाने पहुंचे गए और उल्टे पुलिस पर ही जानवरों की चोरी की शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा दिया.
देखें वीडियो