रोहतकः हरियाणा में एक बार फिर मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. रोहतक-सोनीपत मार्ग पर भालौठा गांव के पास कथित गो रक्षकों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. युवक का नाम नौशाद बताया जा रहा है. वहीं गाड़ी ड्राइवर का नाम इकबाल है. कथित गो रक्षकों का आरोप है कि गाड़ी में गाय को भरकर उसे तस्करी के लिए ले जा रहे थे. इन कथित गो रक्षकों ने नौशाद को खम्भे से बांधकर बुरी तरह से पीटा. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को छुड़ाया और अपने हिरासत में ले लिया.


पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया है. सदर थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में एसआईटी का गठन कर दिया गया है. जांच शुरू कर दी गई है.


जानवर ले जाने वाले युवक ने लघुसचिवालय पहुंच कर उन युवकों पर आरोप लगाया है कि पैसे ऐंठने के लिए उनके साथ मारपीट की गई. जानवरों को ले जाने वाले युवक ने बताया कि मेरी गाड़ी में भैंस थी, गाय नहीं. लेकिन पुलिस ने हमारे ही खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हमें इस मामले में न्याय चाहिए.


वहीं गांव वाले युवकों का कहना है कि ये गाय की तस्करी कर रहे थे. अगर गाड़ी में गाय नहीं थी तो गाड़ी क्यों भगाई. मारपीट के बाद उन युवकों ने घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी डाल दी.


बताया जा रहा है कि एक स्कूटी सवार व्यक्ति ने उनकी गाड़ी को पीछा करते हुए रोक लिया. गाड़ी रुकने के बाद युवक ने कई अन्य लोगों को बुला लिया और गो तस्करी का आरोप लगाकर मारपीट करने लगा.


ABP सर्वे: 2014 में जिन राज्यों में बीजेपी ने किया था क्लीन स्वीप, वहां कमजोर पड़ रही है लहर


ABP न्यूज़-सी वोटर सर्वे: बहुमत से 39 सीटें दूर रह जाएगा NDA