नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिसे-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी के अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर निशाने पर लिया है. हैदराबाद से चौथी बार सांसद का चुनाव जीतने वाले ओवैसी ने रविवार को कहा कि पीएम मोदी संविधान को नहीं समझते हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में भी गौ रक्षा के नाम पर मॉब लिंचिंग जारी रहेगी.


शनिवार को एनडीए के सांसदों को संबोधन के दौरान पीएम मोदी के अल्पसंख्यकों को लेकर दिए गए बयान पर ओवैसी ने कहा, "प्रधानमंत्री ने संविधान को नमन किया. मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि जीवन का अधिकार इंसानों के लिए है न कि जानवरों के लिए. अगर पीएम इस बुनियादी चीज़ को समझते हैं कि जीने का अधिकार इंसानों के लिए है तो मुझे यकीन है कि डर दूर हो जाएगा."


ये भी पढ़ें: मुस्लिम युवक की पिटाई से गुस्साए गौतम गंभीर, कहा- 'हम धर्मनिरपेक्ष हैं, आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हो'


टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए असदउद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर मॉब लिंचिंग केस के आरोपियों को प्राथमिकता देने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "अगर प्रधानमंत्री मानते हैं कि अल्पसंख्यक डर के साए में जी रहे हैं, तो प्रधानमंत्री को ये भी जानना चाहिए कि जिन लोगों ने (मोहम्मद) अखलाक की हत्या कि वो उनकी मुख्य बैठक में सबसे आगे की सीट पर बैठे हैं." ओवैसी ने ये भी कहा कि बीजेपी सरकार की वापसी के बाद से मुसलमानों में डर और भी बढ़ गया है.


आपको बता दें कि चुनाव परिणाम आने के बाद असदउद्दीन ओवैसी ने बयान दिया था कि बीजेपी ने इस बार ईवीएम में नहीं, बल्कि हिंदुओं के दिमाग में हेरफेर कर दिया था. गौरतलब है कि AIMIM के दो उम्मीदवार, हैदराबाद से ओवैसी और महाराष्ट्र के औरंगाबाद से इम्तियाज़ जलील ने सांसद का चुनाव जीता है.


ये भी पढ़ें:


रमजान में मुंबई पुलिस का दोस्ताना कदम, इफ्तार पर मुसलमानों से मिलकर करा रही सुरक्षा का एहसास


अमेठी: बीजेपी कार्यकर्ता हत्याकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ के लिए सात लोग हिरासत में


गुना सीट की अजीब कहानी, चुनाव के दौरान सिंधिया को समर्थन देने वाले BSP उम्मीदवार को मिले 38 हज़ार 


आज फिर 10 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ पेट्रोल, अगले कुछ दिनों में 3 रुपये तक की हो सकती है बढ़ोतरी


पाकिस्तान का बहिष्कार करने वाले बयान पर भड़के शाहिद अफरीदी, गौतम गंभीर को कह दिया बेवकूफ