CAA Protest: कानपुर में नागरिकता कानून पर प्रदर्शन जारी, एसपी विधायक गिरफ्तार
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. यूपी के भी कई शहरों में इस कानून का लोग विरोध कर रहे हैं. कानपुर में भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी किया है.
कानपुर: नागरिकता कानून के खिलाफ कानपुर में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा. शहर के कई इलाकों में शनिवार को हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. परेड यतीमखाना इलाके में हिंसा पर उतारू भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया और पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया.
परेड यतीमखाना इलाके में एकत्र प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पथराव में कई लोगों के घायल होने की खबर है. हिंसक भीड़ ने यतीमखाना पुलिस चौकी को फूंक दिया, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे.
कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश ने बताया कि एसपी विधायक अमिताभ बाजपेयी और पूर्व विधायक और एसपी नेता कमलेश दिवाकर को एहतियातन गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों नेताओं की गाड़ियों को भी सीज कर दिया गया है.
प्रकाश ने बताया कि भीड़ सड़कों पर है. बाबूपुरवा, नयी सड़क, मूलगंज, दलेलपुरवा, हलीम कालेज और अन्य मुस्लिम बहुल इलाकों में लोग सड़कों और गलियों में एकत्र होकर प्रदर्शन कर रहे हैं. भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है . उन्होंने बताया कि भीड़ को समझाने के लिए शहर काजी की मदद ली जा रही है.
इस बीच हिंसा में जिन दो लोगों की शुक्रवार को मौत हुई थी, उनके शव अभी दफन नहीं किये गये हैं . पुलिस का कहना है कि शवों को पुलिस निगरानी में ही दफनाया जाएगा. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है या जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उन्हें तत्काल रिहा किया जाए वे तभी सड़कों से वापस जाएंगे.
यह भी पढ़ें-
दरियागंज हिंसा मामला: भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद को गिरफ्तार किया गया
CAA Protest: उत्पात मचाने वालों पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई, दरियागंज हिंसा मामले में 15 गिरफ्तार