FloodWatch Mobile APP: हाल ही में केंद्रीय जल आयोग (CWC) के अध्यक्ष कुशवेंद्र वोहरा ने 'फ्लड वॉच' नामक मोबाइल एप्लिकेशन (App) लॉन्च किया. 17 अगस्त को लॉन्च किए गए इस App का मकसद रियल टाइम (वास्तविक समय) के आधार पर लोगों को सात दिनों तक बाढ़ की स्थिति की जानकारी और पूर्वानुमान उपलब्ध कराना है.
इन-हाउस विकसित हुए इस यूजर फ्रेंडली ऐप में पढ़ने योग्य और ऑडियो प्रसारण सामग्री है और सभी जानकारी दो भाषाओं हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है. App की प्रमुख विशेषता में वास्तविक समय में बाढ़ की निगरानी करना है, जहां यूजर्स पूरे देश में बाढ़ की ताजा स्थिति के बारे में पता लगा सकते हैं.
कैसे काम करता है फ्लड वॉच ऐप?
फ्लड वॉच ऐप सटीक और समय पर बाढ़ पूर्वानुमान देने के लिए सैटेलाइट डाटा एनालिसिस, मैथमेटिकल मॉडलिंग और वास्तविक समय की निगरानी जैसी उन्नत तकनीकों का उपयोग करता है. यह विभिन्न स्रोतों से वास्तविक समय के नदी प्रवाह के डेटा का इस्तेमाल करता है. ऐप निकटतम स्थान पर बाढ़ का पूर्वानुमान भी प्रदान करता है, जहां यूजर्स होम पेज पर ही अपने निकटतम स्थान पर बाढ़ से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इंटरएक्टिव मैप्स का करता है इस्तेमाल
अन्य प्रमुख विशेषताओं में से एक इंटरएक्टिव मैप का उपयोग करके पूर्वानुमान लगाना शामिल है, जहां यूजर्स सीधे मैप से बाढ़ पूर्वानुमान (24 घंटे तक) या बाढ़ सलाह (7 दिनों तक) पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या यूजर्स सर्च बॉक्स में स्टेशन के नाम से भी जानकारी ले सकते हैं.
जब ड्रॉप डाउन से किसी स्टेशन का नाम चुना जाता है तो स्थान मानचित्र पर जूम इन हो जाएगा. ऐप राज्य-वार/बेसिन-वार बाढ़ पूर्वानुमान (24 घंटे तक) या बाढ़ सलाह (7 दिन तक) भी प्रदान करेगा, जिसे ड्रॉपडाउन मेनू से राज्यवार या बेसिनवार विशिष्ट स्टेशनों का चयन करके एक्सेस किया जा सकता है.
गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है ऐप
ऐप लॉन्च करने के बाद कुशवेंद्र वोहरा ने बताया था कि यूजर्स के अनुकूल ऐप एंड्रॉइड डिवाइस पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है और वैश्विक स्तर पर लोगों को व्यापक पहुंच प्रदान करता है. ऐप को गूगल प्ले स्टोर से निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है. उन्होंने कहा था कि ऐप जल्द ही एप्पल आईओएस पर भी उपलब्ध होगा. दावा किया जा रहा है कि यूजर्स के अनुकूल ऐप के इंटरफेस से किसी के लिए भी सूचना पाना आसान होगा और बाढ़ के दौरान जोखिम को कम करेगा.
यह भी पढ़ें- Chandrayaan-3 Landing: चंद्रयान-3 मिशन का पूरा शेड्यूल, किस दिन-क्या क्या हुआ और आगे क्या होगा?