Mobile explodes in Amroha: यूपी के अमरोहा से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक युवक ने दावा किया है कि जब वह अपने मोबाइल फोन से बात कर रहा था, तभी उसमें विस्फोट हो गया. इस घटना में युवक का हाथ जख्मी हो गया. यह घटना शुक्रवार (06 जनवरी) को अमरोहा जिले के नौगांव सादात थाना क्षेत्र हिजामपुर गांव की है. 


पीड़ित का नाम हिमांशु है. हिमांशु का कहना है, "जब मैं कॉल कर रहा था तो मेरे मोबाइल फोन में आग लग गई." युवक का कहना है कि उसने महज 4 महीने पहले ही मोबाइल खरीदा है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पीड़ित ने मोबाइल खरीदने की रसीद भी कैमरे पर दिखाई है.


 






लीगल एक्शन लेगा पीड़ित


युवक के मुताबिक, वह फोन पर अपने रिश्तेदार से बात कर रहा था, तभी उसमें मोबाइल सेट में आग लग गई. इससे उसकी हथेली भी झुलस गई. पीड़ित ने इस मामले में मोबाइल कंपनी के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही है. बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब मोबाइल में आग लगी हो या ब्लास्ट हुआ हो. इससे पहले भी ऐसे केस सामने आ चुके हैं. दिसंबर 2019 में मध्य प्रदेश के सतना में भी ऐसी घटना सामने आई थी. 


पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं


इस घटना में एक 15 साल का लड़का घायल हो गया था. मोबाइल में ब्लास्ट उस वक्त हुआ था, जब बच्चा अपनी ऑनलाइन क्लास को अटेंड कर रहा था. मार्च 2019 में एक 28 साल का युवक के नए ब्रांडेड मोबाइल फोन में ब्लास्ट हो गया था. वह स्कूटर से जा रहा था रास्ते में मोबाइल फट गया था. इससे वह घायल हो गया था. 


क्या कहते हैं एक्सपर्ट?


एक्सपर्ट्स की मानें तो कुछ गलतियों की वजह से मोबाइल फटने की संभावना बनी रहती है. एक्सपर्ट के मुताबिक, यदि चार्ज करते वक्त मोबाइल पर बात की जाए या गेम खेला जाए, तो मोबाइल फट सकता है. चूंकि, चार्जिंग के वक्त स्मार्टफोन से हीट बाहर निकलती है. ऐसे में उसे यूज करने पर फोन के ओवर हीट होने का खतरा बना रहता है. ओवरनाइट चार्जिंग भी मोबाइल ब्लास्ट की एक वजह है. लिहाजा, आप जब भी मोबाइल उसे कर रहे हों तो कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखें.


ये भी पढ़ें-Punjab: फाजिल्का में पकड़ी गई 31 किलो हेरोइन, सेना के जवान समेत दो गिरफ्तार