बात करते हुए मोबाइल हुआ गर्म और हो गया ब्लास्ट, समय रहते ऐसे टला बड़ा हादसा
अगर आप मोबाइल पर बात कर रहे हैं और मोबाइल गर्म हो रहा है तो आपको बहुत ही ध्यान देने और सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि वह मोबाइल ब्लास्ट भी हो सकता है.
![बात करते हुए मोबाइल हुआ गर्म और हो गया ब्लास्ट, समय रहते ऐसे टला बड़ा हादसा Mobile got hot while talking and it exploded accident mumbai maharashtra ann बात करते हुए मोबाइल हुआ गर्म और हो गया ब्लास्ट, समय रहते ऐसे टला बड़ा हादसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/11/cd8fe5f6be8e47196b8cad62d42d7e92_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: आजकल मोबाइल लोगों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा है. लोग घंटो मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि मोबाइल पर आप अगर ज्यादा देर तक बात कर रहे हैं तो सावधान होने के जरूरत है. दरअसल, अगर आप मोबाइल पर बात कर रहे हैं और मोबाइल गर्म हो रहा है तो आपको बहुत ही ध्यान देने और सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि वह मोबाइल ब्लास्ट भी हो सकता है.
ताजा घटना के मुताबिक मुंबई में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले एक शख्स का आज मोबाइल फट गया. उत्तर प्रदेश के रहने वाले कमलेश पाल मुंबई में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं. सुबह के वक्त उन्होंने अपने गांव कॉल लगाया था और थोड़ी ही देर बात करने के बाद उन्हें लगा कि उनका मोबाइल तेजी से गर्म हो रहा है. उन्होंने होशियारी दिखाई और तुरंत अपने मोबाइल को अपने से दूर रख दिया.
मोबाइल हो गया ब्लास्ट
इसके बाद देखते ही देखते मोबाइल ब्लास्ट हो गया और उसके परखच्चे उड़ गए. कमलेश के मुताबिक पैनासोनिक कंपनी के इस मोबाइल को उन्होंने कुछ महीने पहले ही लिया था लेकिन उन्हें कभी भी उम्मीद नहीं थी कि बात करते वक्त मोबाइल इस तरह से ब्लास्ट हो सकता है लेकिन जब उनका मोबाइल गर्म हो रहा था तो वह डर गए और मोबाइल को अपने से दूर कर दिया. इसके कुछ ही देर में मोबाइल ब्लास्ट हो गया.
वहीं ये घटना लोगों के लिए एक नसीहत है कि अगर बात करते वक्त आपका मोबाइल गर्म हो रहा है तो आप तुरंत उसे अपने से दूर हटा दीजिए क्योंकि आपकी लापरवाही से एक बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं समझदारी से एक बड़ा हादसा टल सकता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)