Mobile Internet Services: पटियाला में इंटरनेट सेवाएं की गईं निलंबित, शुक्रवार को हुई थी हिंसा
Khalistani Movement in Patiala:पंजाब के पटियाला में खालिस्तानी विरोध में निकाले गए मार्च को लेकर हिंसा हो गई थी. बाद शहर में कर्फ्यू लगा था. इसके बाद पटियाला में आज इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी हैं
Khalistani Violence In Punjab: पंजाब के पटियाला शहर में शुक्रवार को हुए खालिस्तान विरोधी मार्च को लेकर दो समूहों में हिंसा हो गई थी जिसके बाद आज शहर में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है. ये सेवाएं सुबह 9 बजकर 30 मिनट से शाम 6 बजे तक निलंबित रहेंगी. ये जानकारी पंजाब सरकार के गृह विभाग की तरफ से दी गई है. शुक्रवार को हुई हिंसा में 4 लोग घायल हो गए थे. इसके बाद यहां कर्फ्यू लगा दिया गया था. हालांकि लोगों का कहना है कि स्थिति शांतिपूर्ण है.
Mobile internet services temporarily suspended from 9:30 am to 6 pm in Patiala today: Dept of Home Affairs, Government of Punjab pic.twitter.com/uYu99aECzU
— ANI (@ANI) April 30, 2022
इस मामले पर पटियाला एसएसपी नानक सिंह का कहना है कि किसी भी गलत सूचना पर लोगों को विश्वास नहीं करना चाहिए. पुलिस और प्रशासन तथ्यात्मक जानकारी साझा करेंगे.
ये भी पढ़ें: Patiala Violence: कर्फ्यू में गुजरी पटियाला की रात, IG-SSP पर गिर सकती है गाज, हिंदूवादी संगठनों ने आज बुलाया बंद
ये भी पढ़ें: Headlines: Patiala में बवाल, पुलिस ने की हवाई फायरिंग | FataFat