नई दिल्ली: स्वर्ण मंदिर में टिकटॉक बैन कर दिया गया है. दरअसल लोग यहां पर टिकटॉक बहुत ज्यादा बनाने लगे हैं जिसके कारण स्वर्ण मंदिर प्रशासन को ऐसा फैसला लेना पड़ा है. आपको बता दें कि स्वर्ण मंदिर परिक्रमा में SGPC ने टिकटॉक ना बनाने को पोस्टर लगा दिए हैं. SGPC को इस बात पर ऐतराज है कि युवा फिल्मी गानों पर टिकटॉक बनाकर वायरल करते हैं.


जानकारी के मुताबिक हाल ही में एक टिकटॉक वीडियो सोशल मीडिया पर फैलने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. पिछले कुछ वक्त में इस तरह की ये दूसरी घटना है और इस बार SGPC काफी गंभीर है.


अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि अगर लोग मंदिर के भीतर सेल्फी लेना और टिकटॉक बनाना जारी रखते हैं तो मोबाइल पर भी पाबंदी का फैसला लिया जा सकता है हालांकि वे ऐसे प्रतिबंध के पक्ष में नहीं हैं.


अर्श से फर्श तक: लंदन की कोर्ट में बोले वकील- खत्म हुए अंबानी के पैसे, अब नहीं रहे अमीर


हरप्रीत सिंह ने कहा कि हम चाहते हैं कि सभी श्रद्धालु स्वर्ण मंदिर की यात्रा करें और इसी कारण हम किसी प्रतिबंध के पक्ष में नहीं हैं लेकिन जिस तरह से लगातार टिकटॉक की घटनाएं सामने आ रही हैं, हमें स्वर्ण मंदिर में मोबाइल भी पर रोक लगानी पड़ सकती है.


11 महीने अंतरिक्ष में बिता कर वापस लौटीं नासा की एस्ट्रोनॉट, जुटा है महत्वपूर्ण जानकारी


उन्होंने ये भी बताया कि जब सेवा में जुटे लोग मोबाइल से तस्वीरें लेने वालों को रोकते हैं तो वे लोग बहस करने लगते हैं. शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक समिति ने मंदिर की चारदीवारी के भीतर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर पहले से ही प्रतिबंध लगा रखा है.


एसजीपीसी की कार्यकारिणी समिति की 12 तारीख को एक बैठक होगी जिसमें इस मुद्दे को उठाया जाएगा. एसजीपीसी प्रमुख गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने कहा कि इस तरह की हरकतों को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जरूरत है.