Phone Explodes: दुकान पर चाय पी रहा था बुजुर्ग, जेब में रखा मोबाइल अचानक हुआ ब्लास्ट
Kerala Mobile Phone Blast: केरल के त्रिशूर में एक बुजुर्ग की शर्ट की जेब में रखा मोबाइल फोन उस समय फट गया जब वह चाय पी रहे थे. ब्लास्ट होते ही फोन ने आग पकड़ ली थी. किसी तरह बुजुर्ग बचने में सफल रहे.
Thrissur Mobile Phone Explodes: केरल के त्रिशूर के मारोटिचल इलाके में गुरुवार (18 मई) सुबह एक 76 वर्षीय बुजुर्ग की शर्ट की जेब में रखा मोबाइल फोन अचानक फट गया और उसमें आग लग गई. घटना उस वक्त हुई जब बुजुर्ग एक दुकान पर चाय पी रहा था. बुजुर्ग किसी तरह मोबाइल फोन को शर्ट की जेब से निकाल फेंकने में सफल हुआ और झुलसने से बच गया.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ओल्लूर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शख्स को घटना में कोई चोट नहीं पहुंची. अधिकारी ने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर उन्होंने बुजुर्ग को फोन किया ताकि पता चल सके कि क्या हुआ है. बुजुर्ग ने पुलिस को बताया कि उसने एक साल पहले 1,000 रुपये में मोबाइल खरीद था और यह एक फीचर फोन था.
अधिकारी के मुताबिक, शख्स ने पुलिस को बताया कि अब तक डिवाइस में कोई दिक्कत नहीं थी. गौरतलब है कि राज्य में एक महीने से भी कम समय में इस तरह की यह तीसरी घटना है, जब मोबाइल फोन अचानक फट गया.
घटना का वीडियो हो रहा वायरल
घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है और कुछ टीवी चैनलों पर भी इसे देखा जा रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि शख्स एक दुकान में कुर्सी पर बैठा चाय-नाश्ता कर रहा है. अचानक उसकी शर्ट की जेब में रखा मोबाइल फोन एक आवाज के साथ फट जाता है और आग पकड़ लेता है.
अचानक हुई इस घटना पर शख्स चौंक जाता है और तुरंत फोन को अपनी जेब से निकालने की कोशिश करता है. इस बीच उसका चाय का गिलास जमीन पर गिर जाता है. जलते हुए फोन को शर्ट से निकालने में बुजुर्ग को मशक्कत करते हुए देखा जा रहा है. किसी तरह से वह फोन को निकाल फेंकने में सफल हो जाता है और बच जाता है. इसके बाद दुकान में मौजूद एक दूसरा शख्स जले हुए फोन पर पानी डालते हुए नजर आता है.
फोन फटने की अन्य घटनाएं
पिछले हफ्ते कोझिकोड में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी, जहां ट्राउजर की जेब में रखा मोबाइल फोन फट जाने से एक शख्स झुलस गया था. इससे पहले 24 अप्रैल को त्रिशूर की रहने वाली एक आठ साल की बच्ची की मोबाइल फोन फटने से मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट को मिले दो और नए जज, केवी विश्वनाथन और जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा के नाम पर राष्ट्रपति ने लगाई मुहर