133 करोड़ आबादी वाले भारत में कितने लोगों तक पहुंचा मोबाइल फोन? आंकड़ा जानकर चौंक जाएंगे आप
Mobile Coverage in India: भारत में 115.2 करोड़ मोबाइल सब्सक्रिप्शन और 6.23 लाख गांवों तक मोबाइल कवरेज पहुंच चुकी है. नजर डालिए देश में मोबाइल और इंटरनेट यूजर्स के क्या हाल हैं?
Mobile phone in India: भारत में मोबाइल फोन यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुसार, देश में 115.2 करोड़ मोबाइल सब्सक्रिप्शन दर्ज किए जा चुके हैं. साथ ही, भारत के कुल 6,40,131 गांवों में से 6,23,622 गांव मोबाइल कवरेज के दायरे में आ चुके हैं.
लोकसभा में जवाब देते हुए इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बताया कि देश की करीब 100 करोड़ से ज़्यादा आबादी के हाथ में मोबाइल फोन पहुंच चुका है. फिलहाल देश की कुल आबादी में से 115.2 करोड़ मोबाइल सब्सक्रिप्शन दिए जा चुके हैं.वही देश के 6,40,131 गांव में से 6,23,622 गांव तक मोबाइल कवरेज पहुंच चुकी है. मंत्रालय ने बताया है कि जिन गांव तक अभी मोबाइल कवरेज नहीं पहुंची है वहां पर भी जल्द ही मोबाइल कवरेज पहुंचने की योजना पर काम चल रहा है.
डिजिटल भारत निधि जैसी योजनाएं भी शामिल
मंत्रालय ने अपने जवाब में यह भी बताया है कि सरकार मोबाइल कवरेज के विस्तार के साथ ही डिजिटल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है. सरकार की यह योजना ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है. पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में मोबाइल टावर लगाने का काम तेज गति से चल रहा है.
ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी
ब्रॉडबैंड नेटवर्क को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने की योजना पर सरकार ने 1,39,579 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है. ब्रॉडबैंड सेवाओं के 10 साल तक के रखरखाव पर भी ध्यान दिया गया है। 6,40,131 गांवों में से 6,23,622 गांव मोबाइल नेटवर्क के दायरे में आ चुका है. 16,509 गांवों तक मोबाइल कवरेज जल्द पहुंचाने की योजना बनाई जा रही है.
सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों तक ब्रॉडबैंड की पहुंच को प्राथमिकता दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: 'नौकरी देने की जगह यूपी के युवाओं को जंग में इजरायल भेज रहे', CM योगी पर भड़कीं प्रियंका गांधी