नई दिल्ली: देश की सबसे सुरक्षित कहे जाने वाली तिहाड़ के अंदर बंद इंडियन मुजाहिदीन आतंकी तहसीन अख्तर के बैरेक से मोबाइल फ़ोन बरामद हुई है. वो मोबाइल जिससे टेलीग्राम चैनल बनाकर जैश उल हिन्द नाम के संगठन ने मुकेश अम्बानी के एंटीलिया के पास विस्फोटक रखने की ज़िम्मेदारी ली थी. गुरूवार शाम दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल तिहाड़ जेल पहुंची और तिहाड़ प्रशासन के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया. तो जेल नंबर 8 में बंद इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी तहसीन अख्तर के बैरेक से ये मोबाइल फ़ोन बरामद हुआ. जांच के दौरान ये बात सामने आई कि जिस फोन का इस्तेमाल कर टेलीग्राम चैनल के जरिये जैश उल हिंद नाम के संगठन ने ज़िम्मेदारी ली थी वो तिहाड़ जेल में एक्टिव था. सपेशल सेल ने जेल अथॉरिटी के साथ तिहाड़ में तलाशी ली तो ये मोबाइल इंडियन मुजाहिदीन आतंकी तहसीन अख्तर के बैरेक से मिला.


सूत्रों के मुताबिक इसी मोबाइल से टोर ब्राउजर के जरिये डार्क नेट पर वर्चुअल नम्बर क्रिएट किया गया और फिर उसी से एंटीलिया के पास बरामद विस्फोटक के बाद धमकी भरा पोस्ट तैयार किया. तिहाड़ जेल सूत्रों के मुताबिक जेल नंबर 8 हाई सिक्योरिटी जेल है, जिसमें कई आतंकी संगठनों के आतंकी बंद हैं. इस जेल में इंडियन मुजाहिदीन आतंकी तहसीन अख्तर के अलावा अल कायदा और अंडर वर्ल्ड से जुड़े लोग भी बंद हैं. लेकिन ये मोबाइल फ़ोन आतंकी तहसीन अख्तर के बैरेक से बरामद हुआ है.


दरअसल स्पेशल सेल को इजरायल एम्बेसी के पास हुए धमाके की जांच के दौरान ये पता चला था कि जिस नंबर से टेलीग्राम के जरिये जैश उल हिन्द नाम के संगठन ने धमाके की ज़िम्मेदारी ली थी वो नंबर तिहाड़ जेल में एक्टिव था. स्पेशल सेल इसकी जांच कर ही रही थी कि तभी मुंबई में अंबानी के घर के बाहर मिले विस्फोटक के बाद जो धमकी भरा लेटर आया उसमें भी जैश उल हिन्द संगठन ने जिम्मेदारी ली और जब मुम्बई पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के जरिए जांच की तो पता लगा ये नम्बर भी दिल्ली की तिहाड़ जेल से एक्टिव है.


इसके बाद स्पेशल सेल से मुम्बई पुलिस ने सम्पर्क साधा और उसके बाद ये बड़ा खुलासा हुआ कि दोनों मामलों में एक ही मोबाइल नंबर 931**20819 जो कि पूर्वी दिल्ली के रघुबरपुरा इलाके के जयदीप नाम के शख्स पर रजिस्टर्ड था, उसका इस्तेमाल हुआ. इस नंबर की जांच करते हुए एक और संदिग्ध नंबर 9711**9888 भी स्पेशल सेल के सामने आया है. इस नंबर की मदद से ही तहसीन अख्तर के पास से बरामद मोबाइल नंबर को एक्टिवेट किया गया था. स्पेशल सेल सूत्रों के मुताबिक इस फ़ोन का इस्तेमाल तिहाड़ जेल में तहसीन अख्तर के साथ कुछ और आतंकी भी कर रहे थे. पुलिस जल्द ही तहसीन अख्तर को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. जिससे ये साफ हो कि इस साजिश के पीछे इन आतंकियों का हाथ हैं या नहीं. कहीं ये एक बड़ी साजिश का हिस्सा मात्र तो नही.


जेल से मोबाइल बरामद होने के बाद तिहाड़ जेल ने भी इंटरनल जांच शुरू कर दी है. जेल नंबर 8 हाई सिक्योरिटी जेल है, उसमें इस तरह मोबाइल मिलने से तिहाड़ की सिक्योरिटी और सुरक्षा पर सवाल खड़े होते हैं.