जम्मू रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा का जायजा लेने के लिए की गई मॉक ड्रिल
मॉक ड्रिल में जम्मू रेलवे पुलिस, सेना, आरपीएफ और स्पेशल ऑपरशंस ग्रुप ने भाग लिया. बुधवार रात करीब 8.45 पर रेलवे स्टेशन पर यह मॉक ड्रिल की गई.
जम्मू: किसी आतंकी हमले की स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायज़ा लेने और उस हमले का जवाब देने की क्षमताओं को देखने के मकसद से अतिसंवेदनशील माने जाने वाले जम्मू रेलवे स्टेशन में बुधवार रात एक मॉक ड्रिल की गई. इस ड्रिल को जम्मू रेलवे पुलिस समेत सेना, आरपीएफ और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप ने अंजाम दिया.
बुधवार रात करीब 8:45 मिनट पर जम्मू रेलवे स्टेशन पर कोरोना वायरस के चलते ट्रेनों की आवाजाही पर रोक की वजह से बहुत कम लोग थे. लेकिन स्टेशन पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी), सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप के जवानों और रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) के हथियार बंद जवानों ने पूरा रेलवे स्टेशन घेर लिया था.
इन जवानों को जहां जगह मिली वहीं पर हथियारों के साथ पोजिशन ले ली. दरअसल, यह सारी कवायद उस मॉक ड्रिल का हिस्सा था जिसे सुरक्षाबलों ने किसी आतंकी हमले की सूरत में अपनी सतर्कता और तत्परता जांचने के लिए अंजाम दिया. इस मॉक ड्रिल के द्वारा सुरक्षाबलों ने अपने जवानों की मुस्तैदी भी जांची और उन कमियों का आंकलन किया जिनको किसी हमले की परिस्थिति में दूर करने या सुधारने की ज़रुरत है.