Akanksha Mohan Suicide: सुसाइड करने वाली मॉडल आकांक्षा मोहन के मोबाइल से मिला वीडियो, फंदे से लटका मिला था शव
Akanksha Mohan: मॉडल और अभिनेत्री आकांक्षा मोहन की कथित आत्महत्या मामले की जांच के दौरान मुंबई पुलिस को एक वीडियो मिला है. मॉडल ने वीडियो में क्या कहा, पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी है.
Akanksha Mohan Suicide Case: मुंबई के वर्सोवा इलाके में मॉडल (Model) आकांक्षा मोहन (Akanksha Mohan) की कथित आत्महत्या (Suicide) से जुड़ा एक वीडियो (Video) मिला है, जिसमें अपने इस कदम के लिए उन्होंने किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराने की बात कही है. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के अधिकारियों ने यह जानकारी शुक्रवार (30 सितंबर) को दी.
वीडियो में आत्महत्या का जिक्र कर मॉडल यह कहते हुए दिख रही है कि उसके इस कदम के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए. 30 वर्षीय आकांक्षा मोहन ने बुधवार शाम को अपने दुपट्टे के जरिये होटल की छत से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी.
सुसाइड नोट को लेकर पुलिस ने दी यह जानकारी
अधिकारी ने कहा, ‘‘जांच के दौरान हमें होटल के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला था. इसमें उसने लिखा था कि वह शांति की तलाश में थी और नहीं चाहती कि इस घटना के लिए किसी को भी दोषी ठहराया जाए. अब हमें उसके मोबाइल फोन में एक वीडियो मिला है, जिसमें उसने आत्महत्या की बात कही है. वीडियो में भी उसने कहा है कि किसी को भी उसके इस कदम के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए.’’
होटल के कमरे का दरवाजा उसके माता-पिता की उपस्थिति में खोला गया था. होटल के सीसीटीवी फुटेज में उसे अकेले कमरे के अंदर जाते हुए देखा गया.
मॉडलिंग के साथ फिल्म में भी काम किया
आकांक्षा मोहन ने मॉडलिंग के साथ-साथ कुछ फिल्में भी की थीं. उनकी एक फिल्म 'सिया' 16 सितंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म की शूटिंग के वक्त की कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. बतौर मॉडल उन्होंने कई विज्ञापन फिल्मों में काम किया था. कई ब्रांड के लिए उन्होंने फोटोशूट किए थे.
इंस्टाग्राम पर उन्हें 11 हजार से ज्यादा लोगों ने फॉलो किया है. इंस्टाग्राम के बायो में दी गई जानकारी के मुताबिक, आकांक्षा ने इंजीनियरिंग और एमबीए किया था. इसमें उन्होंने खुद फिटनेस पर ध्यान देने वाला बताया.
ये भी पढ़ें
Uttar Pradesh: RLD का किसान सम्मेलन रद्द, लगाई गई धारा 144, गवर्नर सत्यपाल मलिक को होना था शामिल