मुंबई: पोर्न वीडियो बनाकर अपलोड करने के रैकेट में फंसे और 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेजे गए राज कुंद्रा के एप के लिए अश्लील वीडियो में काम करने से इनकार करनेवाली मॉडल सागरिका शोना सुमन ने अपने अनुभवों को एबीपी न्यूज़ के साथ साझा किया.
मॉडल सागरिका शोना सुमन ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए बताया कि कैसे राज कुंद्रा की मौजूदगी में वीडियो कॉल के जरिए उन्हें पिछले साल लॉकडाउन के दौरान एक न्यूड ऑडिशन देने के लिए कहा गया था.
सागरिका ने बताया कि फरवरी में गिरफ्तार किए गए राज कुंद्रा के राइट हैंडमैन उमेश कामत ने उन्हें राज कुंद्रा की वेबसाइट के लिए एक वेब सीरीज बनाए जाने का ऑफर देकर न्यूड ऑडिशन देने के लिए कहा था.
सागरिका बताती हैं कि वे इस तरह के ऑफर के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं थीं. उनके इनकार करने पर उन्हें बताया कि इस वेब सीरीज के पीछे शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा जैसा बड़ा नाम शामिल है. मगर इसके बावजूद सागरिका ने उनके लिए अश्लील अंदाज में ऑडिशन देने से मना कर दिया था. सागरिका का दावा है कि मना करने के बावजूद उमेश कामत ने उन्हें इस ऑफर पर फिर से विचार करने और न्यूड ऑडिशन देकर वीडियो बनाने की पेशकश की थी.
सागरिका ने एबीपी न्यूज़ को बताया, "जब वीडियो कॉल के जरिए मुझे न्यूड ऑडिशन देने के लिए कहा जा रहा था, उस वक्त उमेश कामत के अलावा दो और लोग भी वीडियो कॉल से जुड़े थे जिनमें से एक शख्स खुद राज कुंद्रा थे." सागरिका कहती हैं कि इस वीडियो कॉल के दौरान राज कुंद्रा ने अपना चेहरा ढंक रखा था मगर इसके बावजूद उन्होंने राज कुंद्रा को पहचान लिया था.''
'शिल्पा शेट्टी को भी जरूर जानकारी रही होगी'
सागरिका कहती हैं, "राज कुंद्रा की कंपनी में शिल्पा शेट्टी भी पार्टनर और डायरेक्टर रहीं हैं तो ऐसे में शिल्पा को भी राज के पोर्न रैकेट की जानकारी जरूर रही होगी. ऐसे में शिल्पा शेट्टी को भी गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जानी चाहिए."
सागरिका कहती हैं कि वो नहीं चाहती हैं कि इंडस्ट्री में काम पाने के लिए आनेवाली लड़कियों के साथ इस तरह का शोषण हो और यही वजह है कि उन्होंने राज कुंद्रा के खिलाफ पहले भी बात की थी. वो कहती हैं कि वो इस मामले में पुलिस की पूछताछ के लिए तैयार हैं और अगर ऐसा होता है तो वो इस मसले पर पुलिस को और भी तमाम जानकारियां साझा करेंगीं.
यह भी पढ़ें:
Raj Kundra in Police Custody: पुलिस ने राज कुंद्रा को लेकर कोर्ट में क्या कुछ बताया | यहां जानें