नई दिल्ली: पिछले कई महीनों से दुनिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) ने हाहाकार मचा रखा है. कोरोना वायरस से संक्रमित होकर दुनिया में अब तक लाखों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं दुनिया में कई कंपनियां लगातार कोरोना वैक्सीन को विकसित करने में जुटी हैं तो वहीं कई कंपनियां कोरोना वैक्सीन का निर्माण कर चुकी हैं. इस बीच दवा निर्माता कंपनी मॉडर्ना ने कहा है कि अगले साल की शुरुआत में उसे 10 करोड़ कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होने की उम्मीद है.
दवा निर्माता कंपनी मॉडर्ना कोरोना वैक्सीन का निर्माण कर चुकी है. वहीं माना जा रहा है कि कुछ ही दिनों में अमेरिका मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी भी दे सकता है. इस बीच मॉडर्ना ने कहा है कि साल 2021 की पहली तिमाही में वैश्विक स्तर पर प्रयोगात्मक कोविड-19 वैक्सीन की 10 करोड़ से 12.5 करोड़ के बीच डोज उपलब्ध होने की उम्मीद है.
कितनी है कारगर?
मॉडर्ना के निर्माताओं का दावा है कि कोरोना वैक्सीन अंतिम ट्रायल में 94.4 फीसदी सफल रही है. साथ ही वैक्सीन के साइडइफेक्ट की भी शिकायत नहीं आई है. मॉडर्ना का दावा है कि उसकी वैक्सीन का अलग-अलग उम्र, नस्ल, लिंग, देशों के लोगों पर ट्रायल किया गया है. वैक्सीन बीमारी को गंभीर होने से रोकने में शत प्रतिशत सफल है.
दुनिया में कितने केस?
बता दें कि दुनिया में अब तक कोरोना वायरस के कारण 6.5 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसके अलावा दुनिया में 15 लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत भी हो चुकी है. दुनिया में फिलहाल 1.86 करोड़ से ज्यादा एक्टिव कोरोना वायरस के मरीज हैं.
यह भी पढ़ें:
मॉडर्ना ने अमेरिका और यूरोप में कोविड-19 की वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मांगी
अमेरिका की मॉडर्ना कंपनी की कोविड वैक्सीन तैयार, जानिए एक खुराक की क्या होगी कीमत