मोदी सरकार में 6 महिला मंत्रियों को मिली जगह, पिछली बार से दो कम
इस बार के मंत्रिमंडल में पिछली बार की अपेक्षा महिलाओं को कम प्रतिनिधित्व दिया गया है. मोदी के नेतृत्व वाली पिछली सरकार में आठ महिला मंत्री शामिल थी. इस बार छह महिला मंत्रियों ने शपथ ली है.
नई दिल्लीः प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी के बाद नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर गुरुवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. पीएम मोदी के साथ 57 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली. नए मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा हो चुका है. लेकिन इस बार के मंत्रिमंडल में पिछली बार की अपेक्षा महिलाओं को कम प्रतिनिधित्व दिया गया है. मोदी के नेतृत्व वाली पिछली सरकार में आठ महिला मंत्री शामिल थीं. इस बार छह महिला मंत्रियों ने शपथ ली है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नई सरकार ने गुरुवार को शपथ ली जिसमें अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी समेत छह महिला मंत्रियों ने शपथ ली. निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा शपथ लेने वाली महिला मंत्रियों में बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल भी शामिल हैं.
फतेहपुर से सांसद सध्वी निरंजन ज्योती ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली जबकि छत्तीसगढ़ के सरगुजा से सांसद रेणुका सिंह सरूता और पश्चिम बंगाल के रायगंज से सांसद देवश्री चौधरी को मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया है.
इन्हें नहीं मिली मंत्रिमंडल में जगह सुषमा स्वराज, उमा भारती, मेनका गांधी और अनुप्रिया पटेल को मंत्रिपरिषद में स्थान नहीं मिला है. सुषमा और उमा भारती ने इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था.
निर्मला सीतारमण बनीं पहली महिला वित्त मंत्री मोदी कैबिनेट में वित्त मंत्रालय का कार्यभार निर्मला सीतारमण को सौंपा गया है. पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में सीतारमण रक्षा मंत्री रहीं. अब वित्त मंत्री बनते ही वह पहली महिला वित्त मंत्री बन गई हैं. हालांकि इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए कुछ वक्त के लिए वित्त मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय अपने पास रखे थे. लेकिन अब निर्मला सीतारमण के पास फुल टाइम वित्त मंत्रालय रहेगा. वित्त मंत्रालय के अलावा सीतारमण को कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय संभालने की भी जिम्मेदारी मोदी सरकार 2 में मिली है.
स्मृति ईरानी को महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके संसदीय क्षेत्र अमेठी में हराने वाली स्मृति ईरानी को महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय और कपड़ा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. 2014 में उन्हें मानव संसाधन विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी हालांकि बाद में उन्हें कपड़ा मंत्रालय और सूचना प्रसारण मंत्रालय की कमान भी मिली थी. आपको बता दें कि अभिनेत्री से नेता बनी स्मृति ईरानी मोदी सरकार के खास चेहरों में से एक रही हैं और उन्हें अक्सर बीजेपी के दृष्टिकोण को साफगोई से रखने के लिए जाना जाता है.
किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग निर्मला सीतारमण- वित्त मंत्री हरसिमरत कौर बादल- खाद्य प्रसंस्करण स्मृति ईरानी- महिला एवं बाल विकास, कपड़ा मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति- ग्रामीण विकास विभाग (राज्य मंत्री) रेणुका सिंह सरुता- आदिवासी मामले (राज्य मंत्री) देबश्री चौधरी- महिला एवं बाल विकास मंत्री (राज्य मंत्री)
देखें पूरी लिस्ट, किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग
यह भी देखें