PM Modi Net Worth: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है. वो देश के दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने लगातार तीन बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व में NDA गठबंधन ने बहुमत हासिल किया था. प्रधानमंत्री के शपथ समारोह में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू , मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ,नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड, भूटान के पीएम शेरिंग तोबगे, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रम सिंहे ने भी हिस्सा लिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने साथ कैबिनेट मंत्रियों को भी शपथ दिलाई. तो आइये जानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के पास इस समय कितनी संपत्ति हैं और उनकी इनकम का सोर्स क्या है.
जानें कितनी है प्रधानमंत्री मोदी की संपत्ति
पीएम मोदी के हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार, उनकी चल संपत्ति 2.85 करोड़ रुपये फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में एसबीआई बैंक में जमा हैं. 2019 के बाद से 2024 में उनकी संपत्ति में इजाफा हुआ है.इस बार उनकी कुल संपत्ति 3.02 करोड़ रुपये बताई गई है.
अपने हलफनामे में पीएम मोदी ने जानकारी देते हुए बताया था कि उनकी इनकम का सोर्स सरकारी वेतन और उनकी बचत पर अर्जित ब्याज है. उनके पास कोई घर या गाड़ी नहीं है. पिछले पांच सालों में उनकी संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है.
जानें 5 साल में कितनी बढ़ी इनमकम
प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले पांच सालों की इनकम से जुड़ी हुई जानकारी को साझा किया. उन्होंने बताया कि उनकी 2018-19 में आय 11,14,230, 2019-20 में 17,20,760, 2020-21 में 17,07,930, 2021-22 में 15,41,870 थी. वहीं, 2022-23 में 23,56,080 रही. उनके पास नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में 9,12,000 रुपये हैं. उनकी अन्य संपत्तियों में सोने की चार अंगूठियां भी हैं, जिनकी कीमत 2,67,750 रुपये है.