Modi 3.0 Cabinet Portfolio: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को घोषित होने के बाद एनडीए सरकार का गठन हो गया. बीते दिन रविवार (09 जून) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने साथी मंत्रियों के साथ शपथ ली और आज सोमवार (10 जून) को पहली कैबिनेट की बैठक कर मंत्रालयों का बंटवारा भी कर दिया. मंत्रालयों के बंटवारे में पिछली सरकार की झलक देखने को मिली है. टॉप 4 के जो मंत्रालय जिसके पास थे वैसे ही दे दिए गए. वहीं, कुछ मंत्रालय पीएम मोदी ने अपने पास भी रखे हैं.
पीएम मोदी ने कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग, सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दे के साथ-साथ अन्य सभी विभाग जो किसी भी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं, वो अपने पास रखे हैं.
डॉ. जितेंद्र सिंह पीएम मोदी के साथ करेंगे काम
खास बात ये है कि डॉ. जितेन्द्र सिंह पीएम मोदी के साथ काम करेंगे क्योंकि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय में राज्य मंत्री, परमाणु ऊर्जा विभाग में राज्य मंत्री और अंतरिक्ष विभाग में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. इसमें ज्यादातर विभाग ऐसे हैं जिसकी जिम्मेवारी पीएम मोदी ने अपने पास रखी है.
इसके अलावा, गृह मंत्रालय पिछली बार की तरह अमित शाह के पास है, रक्षा मंत्रालय भी पिछली बार की तरह राजनाथ सिंह को दिया गया. इसी तरह विदेश मंत्रालय एस. जयशंकर, सड़क परिवहन और राजमार्ग नितिम गडकरी को तो वित्त मंत्रालय निर्मला सीतारमण के पास रहेगा.
चिराग पासवान को मिली फूड प्रोसेसिंग मिनिस्ट्री
वहीं, नए चेहरों में शामिल जेपी नड्डा को स्वास्थ्य के साथ-साथ रसायन एवं उर्वरक, शिवराज सिंह चौहान को कृषि एवं किसान कल्याण के साथ-साथ ग्रामीण विकास मंत्रालय, चिराग पासवान को फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय और मनोहर लाल खट्टर को आवास एवं शहरी मामलों के साथ-साथ ऊर्जा मंत्रालय दिया गया.