(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जब कंगना को लेकर पूछा गया सवाल तो खिलखिलाकर हंस पड़े चिराग पासवान, देखें वीडियो
Chirag Paswan Interview:चिराग पासवान ने एक इंटरव्यू में कंगना के साथ काम करने को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें पता हैं कि उन्होंने अच्छा काम नहीं किया था.
Chirag Paswan Talked about Kangana Ranaut: एलजेपी (LJP)(रामविलास) पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान मोदी कैबिनेट का हिस्सा गए हैं. बिहार में उनकी पार्टी ने 5 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उन्होंने पांचों सीटों पर जीत हासिल की थी. चिराग पासवान भी हाजीपुर से जीत हासिल करके आएं हैं.
हाल में ही चिराग पासवान ने ABP न्यूज़ को इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में उन्होंने कंगना रनौत को लेकर बात की. वहीं, उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने उन्हें गले लगाने के बाद क्या कहा था.
'यह मेरे आलोचकों को जवाब हैं'
हाजीपुर से अपनी जीत को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'ये जनता की जीत पर है और उनके विश्वास की जीत है. लोग अक्सर बोलते थे कि ये भीड़ सिर्फ देखने आ रही हैं. ये भीड़ भ्रमित करने के लिए आ रही हैं. इन तीन सालों पर मेरे ऊपर कई आरोप लगाए गए हैं और चुनाव के दौरान भी कई बातें बोली गई है. मुझे लगता है कि ये जीत उन सभी सवालों का जवाब है.
'अपने पिता को लेकर कही ये बात'
अपने पिता रामविलास पासवान को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे हर काम के बाद पापा को कॉल करने की आदत थी. आप विश्वास नहीं करेंगी, लेकिन मैं हर काम या मीटिंग के बाद पापा को फोन करता था. आज भी मैं कई बार उनको कॉल कर देता हूं. अगर वो आज यहां होते तो उन्हें बहुत ज्यादा ख़ुशी होती.
प्रधानमंत्री मोदी को लेकर यही ये बात
NDA की मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने चिराग पासवान को गले लगते हुए कुछ बात कही थी. इसको लेकर उन्होंने बताया, 'जैसे की मैंने कई बार कहा हैं कि मेरा, मेरे प्रधानमंत्री से रिश्ता ख़ास है. वो सार्वजानिक तौर पर अपनी भावनाओं को जाहिर नहीं करते है. उस मीटिंग के बाद जब मैं मंच से जाना लगा था तो उन्होंने हाथ मिलाने की कोशिश की थी. वो मुझसे बड़े हैं, ऐसे में मैं उनसे हाथ नहीं मिला सकता है,जिस वजह से मैंने उनके पैर छुए, इस पर उन्होंने गले लगाते हुए कहा कि बेटा, तुमने बहुत अच्छा बोला है.'
कंगना के साथ काम करने को लेकर कही ये बात
चिराग पासवान और कगना रनौत ने एक साथ एक मूवी में काम किया है. अपने काम को लेकर हंसते हुए जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे पता हैं कि मैंने अच्छा काम नहीं था. मेरे से पहले मेरी सात पुश्तों ने भी फिल्मों में काम नहीं किया था.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं राजनीती अब कर रहा हूं क्योंकि इसमें मैं सहज हूं.