Modi Cabinet 3.0 Portfolio: मोदी 3.0 कैबिनेट में अन्नापूर्णा देवी, किरेन रिजिजू और मनसुख मांडविया का बढ़ा कद, 2024 में किसके पास आया कौन सा मंत्रालय?
Modi Cabinet 3.0 Portfolio: मोदी 3.0 कैबिनेट में विभागों का बंटवारा हो गया है. हालांकि, इस बार कई मंत्रियों के विभाग बदले गए हैं, जबकि कुछ नेताओं को अतिरिक्त प्रभार भी मिला है.
Modi Cabinet 3.0 Portfolio: मोदी 3.0 के शपथ ग्रहण के एक दिन बाद मंत्रियों के विभागों से भी पर्दा हट गया है. बीजेपी ने अधिकतर बड़े मंत्रालय अपने पास रखे हैं, लेकिन इस बार कुछ विभागों को बदल दिया गया है. पिछली बार कई मंत्रालय बीजेपी ने अपने पास रखे थे, लेकिन इस बार NDA के घटक दलों को दिए गए हैं. आपको बताते हैं उन मंत्रालयों के बारे में.
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय: 2019 में युवा मामले और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी नरेंद्र सिंह तोमर के पास थी, लेकिन इस बार शिवराज सिंह चौहान को ये जिम्मेदारी मिली है. इसके अलावा उन्हें ग्रामीण विकास मंत्रालय भी दिया गया है.
महिला एवं बाल विकास: पिछली बार स्मृति ईरानी के पास ये जिम्मेदारी थी. अब अन्रपूर्णा देवी को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय सौंपा गया है.
उड्डयन मंत्रालय: 2019 में मोदी 2.0 के दौरान पहले ये जिम्मेदारी हरदीप सिंह पुरी के पास थी. बाद में इसे ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिया गया था. इस बार ये मंत्रालय टीडीपी के राम मोहन नायडू को मिला है.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण: मोदी 3.0 कैबिनेट में ये मंत्रालय जेपी नड्डा को दिया गया है. 2019 में ये जिम्मेदारी पहले हर्षवर्धन के पास थी, बाद में उनकी जगह मनसुख मांडविया को विभाग सौंप दिया गया था. इसके अलावा नड्डा के पास रसायन और उर्वरक मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है.
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग: चिराग पासवान को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय मिला है. 2019 में ये विभाग नरेंद्र सिंह तोमर के पास था.
जलशक्ति मंत्रालय: सीआर पाटिल को जलशक्ति मंत्रालय सौंपा गया है. पिछली बार गजेंद्र सिंह शेखावत ये जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
संसदीय कार्यमंत्री,अल्पसंख्यक मंत्रालय: किरेन रिजिजू को इस बार दो मंत्रालय मिले हैं. 2019 में संसदीय कार्यमंत्री की जिम्मेदारी प्रह्लाद जोशी के पास थी, जबकि स्मृति ईरानी देख रही थीं.
भारी उद्योग, स्टील मंत्रालय: एचडी कुमारस्वामीको पोर्ट भारी उद्योग, इस्पात मंत्री मिला है. 2019 में महेंद्र नाथ पांडेय के पास भारी उद्योग था और इस्पात मंत्री का प्रभार ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास था.
संचार मंत्री: ज्तोतिरादित्य सिंधिया ने 2019 में नागरिक उड्डयन मंत्री और इस्पात मंत्री का प्रभार संभाला था. हालांकि, इस बार उन्हें संचार मंत्रालय मिला है.
खेल मंत्रालय: मनसुख मंडाविया ने 2019 में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय संभाल था. मोदी 3.0 में उन्हें श्रम और रोजगार मंत्री ,युवा मामले और खेल मंत्री की जिम्मेदारी मिली है.
यह भी पढ़ें- Modi Cabinet 3.0 Portfolio: मोदी 3.0 कैबिनेट में गठबंधन के साथियों को मिले कौन से मंत्रालय? जानें लिस्ट