Modi Cabinet Meeting Update: कैबिनेट की बैठक पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि 17 मई 2017 को सरकार ई पोर्टल जेम (Gem) लॉन्च किया गया था. अब सरकार जेम पोर्टल (GeM) से ही सामान खरीदती है. अलग-अलग विभाग और सरकारी उपक्रम ने भी जेम पोर्टल से ही खरीदारी की शुरुआत की है.


कैबिनेट मीटिंग (Cabinet Meeting) के संबंध में बड़ा अपडेट देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि Gem पोर्टल पर खरीदारी लगातार बढ़ रही है. इससे टेंडर प्रक्रिया का खर्च और समय बच रहा है. छोटे से छोटा व्यापारी जेम पोर्टल से जुड़ रहा है और वो  इसके जरिए बड़ा व्यापार कर सकते हैं. अब सहकारी समितियां भी जेम पोर्टल से सामान ख़रीद पाएंगी. 8.54 लाख पंजीकृत सहकारी समितियां हैं.


ये भी पढ़ें- National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी को ED का नोटिस, केंद्र सरकार पर बिफरी कांग्रेस


कितनी बढ़ी खरीद


अनुराग ठाकुर ने कहा कि GeM समावेश, पारदर्शिता और दक्षता पर काम करता है. जीईएम पर कारीगर, बुनकर, एसएचजी, स्टार्टअप, महिला उद्यमी और एमएसएमई पंजीकृत हैं. अगर आप पिछले 4 वर्षों के हिसाब से देखें तो 2017-18 में 6220 करोड़ रुपये की खरीद 2021-22 में 1.06 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गई. GeM (सरकारी ई-मार्केटप्लेस) के खुलने के बाद सेल्फ हेल्प ग्रुप, MSMEs, छोटे व्यापारियों को काफी लाभ मिला है.


सिस्टम हुआ ज्यादा पारदर्शी


अनुराग ठाकुर ने कहा कि पांच वर्षों में यह बढ़ोतरी दिखाती है कि सिस्टम ज्यादा जवाबदेह और पारदर्शी हो गया है. गरीब, महिला और एसएचजी कल्याण किया गया है. सहकारी समितियों को भी पीएम मोदी के टेक्नोलॉजी से संबंधित कदमों से लाभान्वित किया जाएगा


क्या है GeM पोर्टल
सरकार ने भी गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस, (Gem) नाम का पोर्टल शुरू किया है, ताकि कोई भी शख्स ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म GeM के साथ जुड़कर कारोबार कर सकता है. गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस एक ऑनलाइन मार्केट है जिसके जरिए लोगों का सरकार के साथ जुड़कर कारोबार या व्यापार करने का सपना पूरा हो सकता है. 


ये भी पढ़ें- ​RBSE 12th Result 2022 Declared: खत्म हुआ छात्रों का इंतजार, राजस्थान बोर्ड ने जारी किया साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट, यहां करें चेक