1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में एमएसएमई, रेहड़ी पटरी और किसानों के लिए फैसले लिए गए हैं. कैबिनेट ने 14 खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य को मंजूरी दी. https://bit.ly/3gH61ye


2. दिल्ली का बॉर्डर अरविंद केजरीवाल सरकार ने आज से एक हफ़्ते के लिए बंद कर दिया है. हालांकि ज़रूरी सेवाओं के लिए बॉर्डर खुला रहेगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सैलून को खोलने की अनुमति है लेकिन स्पा फिलहाल बंद रहेंगे. https://bit.ly/3evSWG6


3. सीमा पर अपनी अकड़ दिखा रहे चीन के तेवर अब नरम पड़ गए हैं. चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के हवाले से खबर है कि चीनी विदेश मंत्रालय ने बयान दिया है कि एलएसी पर भारत और चीन के बीच स्थिति कंट्रोल में है और दोनों ही पक्ष राजनयिक और सैन्य स्तर पर बात कर रहे हैं. https://bit.ly/3cqXwUp


4. जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत को लेकर हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के छठे दिन अमेरिका में आक्रोश उबाल पर है. इन हिंसक प्रदर्शनों में अब तक कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है, हजारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और करीब 40 शहरों में कर्फ्यू लगाया गया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को व्हाइट हाउस के बंकर में शरण लेनी पड़ी है. https://bit.ly/2TVCEi0


5. संगीतकार वाजिद खान को परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में वर्सोवा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. वाजिद खान का कोरोना वायरस के संक्रमण और किडनी फेल हो जाने से सोमवार को मुंबई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 42 साल के थे. https://bit.ly/2Mmh4yE


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.