मोदी कैबिनेट ने स्पेक्ट्रम नीलामी को मंजूरी दी
मोदी कैबिनेट ने बुधवार को स्पेक्ट्रम नीलामी को मंजूरी दी. सरकार का लक्ष्य अगले साल मार्च के अंत तक नीलामी प्रक्रिया पूरी करने का है.
नई दिल्ली: मोदी सरकार ने स्पेक्ट्रम की नीलामी का फ़ैसला किया है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में ये फ़ैसला लिया गया. फ़ैसले के मुताबिक़ 4जी बैंड के कुल 2251 मेगा हर्ट्ज की नीलामी की जाएगी.
कैबिनेट के फ़ैसले की जानकारी देते हुए टेलीकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि स्पेक्ट्रम की नीलामी 700 , 800 , 900 , 1800 , 2100 , 2300 और 2500 मेगा हर्ट्ज बैंड में की जाएगी.
कुल मिलाकर 2251 मेगा हर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए सरकार ने बेस प्राइस 3.92 लाख करोड़ रुपया तय किया है. अगर पूरे स्पेक्ट्रम की नीलामी सफलतापूर्वक हो जाती है तो सरकार के ख़ज़ाने में कम से कम 3.92 लाख करोड़ रुपए की बडी रकम हासिल होगी .
सरकार के मुताबिक़ नीलामी के लिए इसी महीने नोटिस जारी कर दिया जाएगा जिसके बाद आवेदन किया जा सकेगा . सरकार का लक्ष्य अगले साल मार्च के अंत तक नीलामी प्रक्रिया पूरी करने का है . स्पेक्ट्रम की पिछली नीलामी 2016 में हुई थी .
Baba Ram Singh Suicide: किसानों के समर्थन में संत बाबा राम सिंह ने की खुदकुशी