Modi cabinet expansion: मोदी सरकार का कैबिनेट विस्तार हो चुका है और बुधवार को 43 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण कर ली. अब मोदी सरकार में मंत्रियों की कुल संख्या 77 हो गई है. कैबिनेट विस्तार से पहले तमाम चौंकाने वाले फेरबदल भी किए गए. तमाम मंत्रियों की छुट्टी हो कर दी गई, वहीं 36 नए चेहरों को जगह मिली है. इसके अलावा 7 मंत्रियों का प्रमोशन कर उन्हें कैबिनेट रैंक दी गई है. चलिए मोदी सरकार के इन मंत्रियों की प्रोफाइल के बारे में जान लीजिए.
देवुसिंह चौहान – बीजेपी
· गुजरात के खेड़ा से बीजेपी के सांसद हैं.
· 2 बार के विधायक और 2 बार के सांसद हैं.
· 2 दशक से राजनीति में 56 साल के हैं.
· ऑल इंडिया रेडियो में इंजीनियर रह चुके हैं.
· 2007 से 2014 तक विधायक और 2014 से लगातार सांसद हैं.
बिशेश्वर टुडू – बीजेपी
· ओडिशा के मयूरभंज से बीजेपी के सांसद हैं.
· आदिवासी समाज से आते हैं.
· पहली बार लोकसभा के सांसद चुने गए हैं.
· आरएसएस और वीएचपी से कई साल से जुड़े हुए है.
· कई साल से राजनीति में हैं, 56 साल के हैं.
शांतनु ठाकुर – बीजेपी
· उत्तर 24 परगना के बनगांव से लोकसभा सांसद हैं.
· पूर्व मंत्री मंजुल कृष्ण ठाकुर के बेटे हैं.
· मतुआ समाज के युवा नेता हैं, 39 साल के हैं.
· ऑल इंडिया मतुआ समुदाय महासंघ नेता है
· मतुआ समाज की सम्मानित बड़ो मां के पौत्र हैं.
· इनके बडे भाई सुब्रत ठाकुर बंगाल के विधायक हैं.
नारायण राणे - बीजेपी
· राज्यसभा सांसद हैं और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं
· 31 साल का लंबा राजनीतिक अनुभव है
· मराठा चेहरा है और कोंकण इलाके में भारी जनाधार है
· शिवसेना के खिलाफ काफी मुखर रहते हैं
· 1990 से 2014 तक लगातार महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य रहे
· फरवरी से अक्टूबर 1999 तक एक साल के लिए महाराष्ट्र के सीएम रहे
· 1999 से 2005 तक महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे
· जुलाई 2005 में शिवसेना छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए
· 2005 से 2014 तक कांग्रेस-एनसीपी सरकार में कई विभागों में मंत्री रहे
· जुलाई 2016 से सितंबर 2017 तक विधान परिषद सदस्य रहे
· सितंबर 2017 में राणे ने कांग्रेस पार्टी भी छोड़कर महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष बनाई
· 69 साल के हैं, अप्रैल 2018 में राज्यसभा सांसद चुने गए
सर्बानंद सोनोवाल – बीजेपी
· असम के पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री हैं
· फिलहाल असम के माजुली से विधायक है
· 2021 में सोनोवाल की जगह हेमंत बिस्वा सरमा सीएम बनाए गए
· 20 साल से ज्यादा का राजनीतिक अनुभव
· 2016 से 2021 तक असम के सीएम रहे
· 2 बार सांसद और 3 बार के विधायक हैं
· 59 साल के है, मोदी सरकार 1 में भी मंत्री रह चुके हैं
· नवंबर 2014 में खेल और युवा मामलों के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाए गए थे
वीरेंद्र कुमार – बीजेपी
· मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से बीजेपी के सांसद हैं
· 2019 में वरिष्ठता के कारण प्रोटेम स्पीकर बने थे
· मोदी सरकार 1 में महिला और बाल विकास राज्यमंत्री रहे
· 4 दशक से राजनीति में, 1996 से लगातार सांसद हैं
· 67 साल के हैं और लगातार 7 बार के सांसद हैं
· दलित समाज से आते हैं
ज्योतिरादित्य सिंधिया – बीजेपी
· एमपी से राज्यसभा सांसद हैं, पूर्व मंत्री माधवराव सिंधिया के पुत्र
· करीब 20 साल से सक्रिय राजनीति में हैं
· 2002-2019 तक लगतार 4 बार गुना के सांसद रहे
· यूपीए 1 और 2 में मंत्री बने
· 2019 लोकसभा चुनाव में गुना से चुनाव हारे
· ग्वालियर-चंबल की 34 सीटों पर असर
· सियासत में सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी
· मार्च 2020 में बीजेपी में शामिल हो गए थे
· 2020 में एमपी में तख्तापलट के मुख्य सूत्राधार
· एमपी में फिर से बीजेपी की सरकार बनाने का पुरस्कार मिल रहा है
· 50 साल के हैं, जून 2020 से राज्यसभा सांसद बनें
राम चंद्र प्रसाद सिंह उर्फ आरसीपी सिंह - जेडीयू
· जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद हैं
· मोदी 2 में पहली बार जेडीयू को मंत्री पद मिलने जा रहा है
· सीएम नीतीश कुमार के करीबी माने जाते हैं, कुर्मी समाज से आते है
· दिल्ली और बिहार के बीच तालमेल स्थापित करने के लिए मंत्री बनेंगे
· 2010 से लगातार राज्यसभा सांसद हैं और 63 साल के हैं
· यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी रहे, यूपी के कई जिलों के डीएम रहें
· 2005 से 2010 तक सीएम नीतीश कुमार के प्राइवेट सचिव रहे
अश्विनी वैष्णव – बीजेपी
· ओडिशा से बीजेपी के राज्यसभा सांसद हैं
· 1994 बैच के ओडिशा कैडर IAS रहे हैं, 51 साल के हैं
· IIT कानपुर और USA के पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं
· ओडिशा के बालासोर और कटक के कलेक्टर रह चुके हैं
· पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के निजी सचिव रहे
पशुपति कुमार पारस - LJP
· लोक जनशक्ति पार्टी (पारस गुट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं
· बिहार के बड़े दलित नेताओं में गिने जाते हैं
· लोकसभा में लोक जनशक्ति पार्टी की संसदीय दल के नेता हैं
· बिहार के हाजीपुर से लोकसभा के सांसद हैं
· 5 दशक का राजनीतिक अनुभव, 1977 में पहली बार विधायक बनें थे
· कई बार बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं
· 69 साल के हैं और 44 साल से सक्रिय राजनीति में हैं
किरण रिजिजू - बीजेपी
· केंद्र में खेल और युवा मामलों के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं
· अरूणाचल पश्चिम से बीजेपी के लोकसभा सांसद हैं
· तीन दशक से राजनीति में हैं, 3 बार के सांसद हैं
· 2004 में पहली बार सांसद बने, मोदी 1 में गृह राज्यमंत्री रहें
· 49 साल के हैं और केंद्र में नार्थ ईस्ट का प्रतिनिधित्व करते है
राज कुमार सिंह उर्फ आरके सिंह
· बिहार के आरा सीट से सांसद हैं
· मोदी – 1 और मोदी 2 उर्जा मंत्री (राज्यमंत्री- स्वतंत्र प्रभार) है
· 68 साल के हैं, 2014 से लगातार सांसद हैं
· रिटायर्ड आईएएस अधिकारी है, 2011 से 2013 तक केंद्रीय गृह सचिव रहे
· बिहार सरकार में भी गृह सचिव रहे, बिहार के कई जिलों के डीएम रहे
हरदीप सिंह पुरी – बीजेपी
· यूपी से बीजेपी के राज्यसभा सांसद हैं
· केंद्र सरकार में शहरी विकास मंत्री (राज्यमंत्री-स्वतंत्र प्रभार) हैं
· 1974 के बैच के पूर्व आईएफएस अधिकारी हैं
· संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि रहे है
· ब्राजील में राजदूत रहे हैं, 69 साल के हैं
मनसुख मांडविया – बीजेपी
· गुजरात से बीजेपी के राज्यसभा सांसद हैं
· वर्तमान सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार हैं
· 2 दशक से सक्रिय राजनीति में हैं, 49 साल के हैं
· 2002 में पहली बार विधायक चुने गए थे
· 2012 से ही लगातार राज्यसभा सांसद हैं
भूपेन्दर यादव - बीजेपी
· भूपेन्दर यादव बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव हैं.
· राजस्थान से राज्यसभा सांसद है, पेशे से वकील हैं
· 2012 से लगातार दूसरी बार राज्यसभा सांसद है
· गृह मंत्री अमित शाह के करीबी माने जाते हैं
· 52 साल के है, चुनावी रणनीति बनाने में माहिर माने जाते थे
· बिहार में प्रभारी रहते हुए लोकसभा और विधानसभा में जीत दिलाई
पुरुषोत्तम रूपाला – बीजेपी
· गुजरात से राज्यसभा के सांसद हैं.
· वर्तमान सरकार में कृषि विभाग में राज्यमंत्री हैं.
· मोदी सरकार-1 में भी मंत्री रह चुके हैं.
· मोदी के करीबी माने जाते है, 4 दशक से राजनीति में हैं.
· 1991 से राजनीति में हैं, 3 बार के राज्यसभा सांसद है.
जी किशन रेड्डी
· वर्तमान सरकार में गृह राज्यमंत्री हैं.
· तेलंगाना के सिकंदराबाद से सांसद.
· तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष रहे हैं.
· 2 दशक से राजनीति में हैं, 61 साल के हैं.
· 2 बार विधायक और 1 बार के सांसद हैं.
अनुराग ठाकुर - बीजेपी
· केंद्र सरकार में वित्त और कॉरपोरेट मामलों के राज्यमंत्री हैं.
· हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से 4 बार सांसद चुने गए.
· हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बेटे है.
· बीजेपी युवा मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं.
· बीजेपी के युवा नेता हैं और 46 साल के हैं.
पंकज चौधरी – बीजेपी
· यूपी के महाराजगंज से बीजेपी के सांसद हैं.
· पूर्वांचल में बीजेपी के कद्दावर कुर्मी नेता है.
· 1991 में पहली बार सांसद बनें, 4 दशक से राजनीति में हैं.
· 2019 में छठवीं बार लोकसभा के सांसद चुने गए.
· बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और 56 साल के हैं.
अनुप्रिया पटेल – अपना दल
· पूर्व केंद्रीय मंत्री और मीरजापुर से लोकसभा सांसद हैं.
· 2022 में यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं.
· मंत्री बनाकर बीजेपी कुर्मी वोटों को सहेजने की कोशिश में हैं.
· मोदी सरकार 1 में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री रहीं.
· 2014 और 2019 में मिर्जापुर से अपना दल की सांसद बनीं.
· इनके पति आशीष पटेल यूपी से अपना दल के एमएलसी हैं.
· पूर्वांचल के दिग्गज कुर्मी नेता सोनेलाल पटेल की पुत्री हैं.
· 2 बार की सांसद और 1 बार की विधायक हैं.
· 9 साल से सक्रिय राजनीति में हैं, करीब 40 साल की हैं.
सत्य पाल सिंह बघेल उर्फ एसपी सिंह बघेल - बीजेपी
· आगरा लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद हैं.
· दलित समाज से आते हैं और 61 साल के हैं.
· 3 दशक से राजनीति में हैं, 5 बार के सांसद हैं.
· सपा, बसपा होते हुए बीजेपी में आए थे.
· योगी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.
राजीव चंद्रशेखर – बीजेपी
· कर्नाटक से बीजेपी के राज्यसभा सांसद हैं.
· बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता है, 3 बार के राज्यसभा सांसद है.
· 2006 से लगातार राज्यसभा के सांसद हैं.
· 2 दशक से राजनीति में सक्रिय, 57 साल के हैं.
· अमेरिका से पढ़ाई की है, बड़े बिजनेसमैन हैं.
शोभा करांदजले – बीजेपी
· कर्नाटक के उडुपी-चिखमंगलूर से बीजेपी की सांसद हैं.
· सीएम येदियुरप्पा की करीबी मानी जाती हैं.
· 2 दशक से सक्रिय राजनीति में हैं.
· कर्नाटक सरकार में मंत्री रह चुकी हैं.
· 55 साल की हैं और दूसरी बार सांसद बनी हैं.
भानु प्रताप सिंह वर्मा – बीजेपी
· उत्तर प्रदेश के जालौन से बीजेपी के सांसद हैं.
· बुंदेलखंड के दलित समाज से आते हैं.
· 2019 में पांचवी बार सांसद चुने गए.
· 1991 में पहली बार विधायक बने.
· 4 दशक से राजनीति में हैं, 64 साल के हैं.
दर्शना जरदोश – बीजेपी
· गुजरात के सूरत से बीजेपी की सांसद हैं.
· 60 साल की हैं और 3 बार की सांसद हैं.
· 3 दशक से राजनीति में है, 2009 से लगातार सांसद हैं.
· पार्टी में और महिला मोर्चे में कई अहम पदों पर रहीं.
· सूरत की कॉरपोरेटर भी रह चुकी हैं.
· महिला कोटे से मंत्री बनाई जा रही हैं
मीनाक्षी लेखी – बीजेपी
· नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी की सांसद हैं
· बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रहीं
· प्रसिद्ध एडवोकेट पी एन लेखी की बहू हैं
· लगातार 2 बार से सांसद चुनी जा रही हैं
· देश की जानी मानी और वरिष्ठ वकील हैं
· बीजेपी महिला मोर्चे की उपाध्यक्ष रहीं, 54 साल की हैं
अन्नपूर्णा देवी – बीजेपी
· झारखंड के कोडरमा से बीजेपी की सांसद हैं
· पहली बार बीजेपी की सांसद चुनी गई
· 4 बार बिहार और झारखंड की विधायक रही
· 51 साल की है, झारखंड सरकार की मंत्री रहीं
· आरजेडी से बीजेपी में आई थीं
· झारखंड आरजेडी की प्रदेश अध्यक्ष रही थी
ए नारायणस्वामी – बीजेपी
· कर्नाटक के चित्रदुर्गा से बीजेपी के सांसद
· पहली बार सांसद चुने गए हैं
· 3 दशक से राजनीति में हैं
· 4 बार विधायक चुने जा चुके हैं
· 64 साल के हैं और एससी समाज से हैं
कौशल किशोर – बीजेपी
· यूपी के मोहनलालगंज से बीजेपी के सांसद हैं
· 61 साल के हैं और दलित समाज से आते हैं
· 3 दशक से राजनीति में हैं, 2 बार सांसद, एक बार विधायक रहे
· 2003 से 2004 तक यूपी सरकार में राज्य मंत्री रहे
· इनकी पत्नी जय देवी मलीहाबाद की विधायक हैं
· अमित शाह के करीबी हैं, शाह इनके घर भी जा चुके हैं
अजय भट्ट - बीजेपी
· नैनीताल-उधमसिंह नगर से बीजेपी के सांसद हैं
· करीब 4 दशक से राजनीति में हैं, 60 साल के हैं
· 2012 से 2017 तक उत्तराखंड में विपक्ष के नेता रहे
· 3 बार विधायक रहे, 1 बार के सांसद हैं
· ब्राह्मण समाज से है, उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रहें
बनवारी लाल वर्मा उर्फ बीएल वर्मा - बीजेपी
· यूपी से बीजेपी के राज्यसभा सांसद हैं
· बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं
· नवंबर 2020 में राज्यसभा सांसद चुने गए
· 1980 से संघ से जुड़े हुए हैं, लोधी समाज से आते हैं
· कल्याण सिंह के करीबी हैं और 60 साल के हैं
· यूपी बीजेपी में कई अहम पदों पर रह चुके हैं
अजय मिश्र उर्फ टेनी – बीजेपी
· उत्तर प्रदेश के खीरी से बीजेपी के लोकसभा सांसद हैं
· 2012 में पहली बार निघासन से विधायक चुने गए थे
· लखीमपुर और आस पास के इलाके के बड़े ब्राह्मण नेता माने जाते है
· 2014 और 2019 के लोकसभा में सांसद चुने गए
· 10 साल से सक्रिय राजनीति में है, युवा हैं और 43 साल के हैं
यह भी पढ़ेंः मोदी मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, इन सात महिला नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ