Modi Cabinet Expansion: मोदी कैबिनेट का बुधवार की शाम को विस्तार हो गया है. इसमें 15 कैबिनेट और 28 राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाई गई हैं. मोदी कैबिनेट विस्तार में अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सबसे ज्यादा इसी राज्य को तरजीह दी गई है और सहयोगी दल अपना दल (एस) प्रमुख अनुप्रिया पटेल समेत यूपी के 7 सासदों को मंत्री बनाया गया है.


यूपी के इन मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए इन सभी को बधाई दी है. सीएम योगी ने कहा- "उत्तर प्रदेश के महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से लोकप्रिय सांसद पंकज चौधरी केंद्र सरकार में मंत्री बनाए जाने पर हार्दिक बधाई. आपके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मंगलकामनाएं."


इसके साथ ही अगले ट्वीट में कहा- "अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से लोकप्रिय सांसद अनुप्रिया पटेल को केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थान प्राप्त होने की हार्दिक बधाई. आपके उज्ज्वल कार्यकाल हेतु अनन्त शुभकामनाएं."


सीएम योगी ने तीसरे ट्वीट में कहा- "सामाजिक न्याय के मुद्दों को लेकर सदैव सक्रिय रहने वाले उत्तर प्रदेश की मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र से सांसद कौशल किशोर जी को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की आत्मीय बधाई. आपके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मंगलकामनाएं."


एक अन्य ट्वीट में योगी ने कहा- "उत्तर प्रदेश के आगरा संसदीय क्षेत्र से सांसद प्रोफेसर सत्यपाल सिंह बघेल जी को केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थान प्राप्त होने पर अनन्त बधाई. आपके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए हार्दिक मंगलकामनाएं."


इसके अलावा उन्होंने एक अन्य ट्वीट करते हुए कहा- "उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय मिश्र को केंद्र सरकार में मंत्री बनाए जाने पर हार्दिक बधाई. आपके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए हार्दिक शुभकामनाएं." सीएम योगी ने आगे कहा- "भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद बी. एल. वर्मा जी को केंद्र सरकार में मंत्री बनाए जाने की हार्दिक बधाई. आपके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मंगलकामनाएं."


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में साल 2022 में विधानसभा के चुनाव होने हैं और यह चुनाव बीजेपी के लिए काफी महत्वपूर्ण है इसीलिए जो मंत्रिमंडल विस्तार किया जा रहा है उसमें यूपी को सबसे ज्यादा तवज्जो दी गई है. उत्तर प्रदेश के 7 सांसदों को नए मंत्रिमंडल में जगह दी जा रही है. इनमें 6 लोकसभा के सदस्य हैं तो वहीं एक राज्यसभा के भी सदस्य शामिल हैं.


ये भी पढ़ें: मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार में दिखी 2022 के विधानसभा चुनाव की झलक, यूपी को सबसे ज्यादा तवज्जो