Modi Cabinet Expansion: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जुलाई को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं. इस बार मंत्रिमंडल में करीब 17 से 22 नए मंत्री शामिल हो सकते हैं. इस दौरान कई मंत्रियों से अतिरिक्त प्रभार भी लिए जा सकते हैं. वहीं कई मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है. मंत्रिमंडल विस्तार में चुनावी राज्यों का खासा ख्याल रखा जा सकता है. इस बीच जिन नेताओं की मंत्रिमंडल में शामिल होने को चर्चा हो रही है, वह एक एक करके दिल्ली पहुंच रहे हैं. जानिए किस राज्य से कौन-कौन दौड़ में हैं. आज नए नाम भी सामने आए हैं.
कैबिनेट में कई पद खाली
शिवसेना और अकाली दल के एनडीए से अलग होने और रामविलास पासवान और कई अन्य के निधन के बाद कई मंत्रियों के पद खाली हैं. अभी मोदी कैबिनेट में कुल 53 मंत्री ही हैं, जबकि संविधान के अनुसार मंत्रियों की संख्या अधिक से अधिक 79 हो सकती है.
JDU नेता उमेश कुशवाहा ने दावा किया है कि उनकी पार्टी के नेताओं को भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी. हालांकि उनकी पार्टी के कितने मंत्री बनेंगे अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है. इस बीच बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिल्ली से फोन करके बुलाया गया है. सिंधिया शाम तक दिल्ली पहुंच सकते हैं. इससे पहले सिंधिया ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में माथा टेका और आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि महाकाल के मंदिर से सिंधिया का पुराना नाता रहा है.
वरुण गांधी को भी कैबिनेट में जगह
अपने आक्रामक तेवरों के लिए जाने जाने जाने वाले वरुण गांधी को भी कैबिनेट में जगह दी जा सकती है. वह उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सांसद हैं. यूपी में अगले साल चुनाव होने हैं. ऐसे में यूपी के कोटे से वरुण को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.
संभावित फेरबदल में कई मंत्रियों का बोझ कम किया जा सकता है. इन मंत्रियों में नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, डॉ. हर्षवर्धन, प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल और प्रह्लाद जोशी से अतिरिक्त मंत्रालय का बोझ लिया जा सकता है.
इन चेहरों को मिल सकता है मौका
उत्तर प्रदेश
- तीन से चार मंत्री शामिल किए जाएंगे
- अपना दल से अनुप्रिया पटेल
बिहार
- दो से तीन मंत्री शामिल होंगे
- बीजेपी- सुशील मोदी
- जेडीयू से RCP सिंह
- और एलजेपी से पशुपती पारस
मध्य प्रदेश
- एक से दो मंत्री शामिल होंगे
- ज्योतिरादित्य सिंधिया
- राकेश सिंह
महाराष्ट्र
- एक से दो मंत्री शामिल होंगे
- नारायण राणे
- हिना ग़ावित
- रणजीत नाइक निम्बलकर
राजस्थान
- एक मंत्री शामिल हो सकता है
- जम्मू-कश्मीर - एक मंत्री बनाया जा सकता है
- लद्धाख- एक मंत्री शामिल हो सकता है
जम्मू-कश्मीर
- एक मंत्री बनाया जा सकता है
लद्धाख
- एक मंत्री शामिल हो सकता है
असम
- एक से दो मंत्री शामिल
- सोनोवाल
पश्चिम बंगाल
- शान्तनु ठाकुर
- निशीथ प्रामाणिक
ओडिशा
- एक मंत्री