Modi Cabinet Expansion: मोदी कैबिनेट में अनुराग ठाकुर, किरेन रिजिजू समेत इन मंत्रियों का बढ़ सकता है कद
प्रधानमंत्री के रूप में मई 2019 में 57 मंत्रियों के साथ अपना दूसरा कार्यकाल आरंभ करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल व विस्तार करने जा रहे हैं.
![Modi Cabinet Expansion: मोदी कैबिनेट में अनुराग ठाकुर, किरेन रिजिजू समेत इन मंत्रियों का बढ़ सकता है कद Modi cabinet know which ministers will get promotions including Anurag Thakur Modi Cabinet Expansion: मोदी कैबिनेट में अनुराग ठाकुर, किरेन रिजिजू समेत इन मंत्रियों का बढ़ सकता है कद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/07/11a3407f55846348e3d657cf99f2f0c7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मोदी कैबिनेट का विस्तार शाम 6 बजे होने जा रहा है. इसका काउंटडाउन अब शुरू हो चुका है. नए कैबिनेट विस्तार में मंत्रियों के परफॉर्मेंस के आधार पर जहां कुछ मंत्रियों को पत्ता काटा गया तो वहीं कुछ मंत्रियों का प्रमोशन भी किया गया है. इसमें 36 नए मंत्रियों को शामिल किया जा रहा है कि जबकि 7 मंत्रियों का प्रमोशन किया जाएगा. एबीपी न्यूज़ के पास शपथ लेने वाले मंत्रियों की पूरी लिस्ट है.
जिन मंत्रियों को प्रमोशन दिया जाएगा उनमें पुरुषोत्तम रुपाला, अनुराग ठाकुर, मनसुख मंडाविया, आरके सिंह, हरदीप सिंह पुरी, जी किशन रेड्डी और किरेन रिजिजू का नाम शामिल है.
इससे पहले, स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा, श्रम मंत्री संतोष गंगवार और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक समेत कई मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे, वन और पर्यावरण राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो, राव साहब दानवे, रतन लाल कटारिया, प्रताप सारंगी और देव श्री बैनर्जी ने भी केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है.
प्रधानमंत्री के रूप में मई 2019 में 57 मंत्रियों के साथ अपना दूसरा कार्यकाल आरंभ करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल व विस्तार करने जा रहे हैं. मौजूदा मंत्रिपरिषद में कर्नाटक के राज्यपाल बनाए गए केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत सहित कुल 53 मंत्री हैं और नियमानुसार केंद्रीय मंत्रिपरिषद में अधिकतम मंत्रियों की संख्या 81 हो सकती है.
ये भी पढ़ें: बड़ी बातें: नए मंत्रिमंडल में नजर आएगा 'मिनी इंडिया', पिछड़ी जातियों, अनुभव, पेशे और राज्यों का रखा गया ख्याल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)