Modi 3.0 Cabinet List: उत्तर प्रदेश से इन 5 सांसदों का मंत्री बनना तय! जानें किस-किसकी खुलने जा रही किस्मत?
Modi government 3.0: नरेंद्र मोदी आज पीएम पद की शपथ लेंगे . ऐसे में उनके कैबिनेट को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं . इसी कड़ी में जानते हैं कि किन सांसदों को मंत्री मंडल में जगह मिल सकती है .
Modi Cabinet: नरेंद्र मोदी आज यानि 9 जून को शपथ ले सकते हैं . इसके साथ ही सभी की निगाह एनडीए सरकार के मंत्रिमंडल पर जाकर टिक गई है. लोगों का ध्यान इस बात पर भी हैं कि उत्तर प्रदेश में ख़राब प्रदर्शन के बाद किसको मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है.
बीजेपी नई कैबिनेट गठन में ब्राह्मण, दलित, ओबीसी को साधने की कोशिश कर सकती है. इस बार उत्तर प्रदेश में NDA के पास 36 सीटें हैं. ऐसे में मोदी कैबिनेट में भी उत्तर प्रदेश से मंत्रियों की संख्या कम हो सकती है .
इन्हे मिल सकती हैं कैबिनेट में जगह
मौजूदा हालात में अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल का लगातार तीसरी बार मंत्री बनना तय माना जा रहा है. उनके अलावा RLD प्रमुख जयंत चौधरी भी यूपी के कोटे मंत्री बन सकते हैं. इस बार ओपी राजभर और संजय निषाद ने कोई सीट नहीं जीती हैं लेकिन बीजेपी अपने कोटे से उन्हें भी मंत्री पद सकती है.
ब्राह्मण चेहरे के रूप में इन्हे मिल सकती है जगह
मोदी कैबिनेट में एक ब्राह्मण मंत्री यूपी से जरूर होगा. ऐसे में योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को मौका मिल सकता है. इसके अलावा राज्यसभा सांसद और पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा या पूर्व मंत्री महेश शर्मा को भी मोदी मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है.
दलित समाज से इन्हे मिल सकता है मौका
दो दलित समाज सांसदों को भी कैबिनेट में जगह मिल सकती है. अनुभव को देखते हुए आगरा से चुनाव जीते एसपी सिंह बघेल को मौका मिल सकता है. हाथरस से जीते अनूप वाल्मीकि को भी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है.
कुर्मियों को साधने की कोशिश
मोदी सरकार इस बार ओबीसी फैक्टर का ध्यान भी रखेगी. इस वजह से बुलंदशहर से चुनाव जीते भोला सिंह, महराजगंज से चुनाव जीते पंकज चौधरी और बरेली से चुनाव जीते छत्रपाल गंगवार में से किसी एक को मंत्री पद मिल सकता है .