PM Modi Cabinet Portfolio Live: मोदी सरकार में मंत्रियों के बंटे पोर्टफोलियो, जानिए किसे क्या मिला

PM Modi Cabinet Portfolio Live: मोदी सरकार 3.0 की पहली बैठक में राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, अमित शाह, नितिन गडकरी, जीतनराम मांझी, चिराग पासवान के साथ-साथ अन्य कई मंत्री मौजूद हैं.

एबीपी लाइव Last Updated: 10 Jun 2024 07:41 PM
PM Modi Cabinet Portfolio Live: पीएम मोदी ने अपने पास भी रखे हैं कई मंत्रालय

पीएम मोदी ने अपने पास कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग, सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दे और अन्य सभी विभाग जो किसी भी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं, वो अपने पास रखे हैं.

PM Modi Cabinet Portfolio Live: मोदी सरकार में शिवराज सिंह चौहान, चिराग पासवान और मनोहर लाल खट्टर को मिले दो मंत्रालय

अर्जुन राम मेघवाल को कानून मंत्रालय, चिराग पासवान को खेल मंत्रालय के साथ-साथ फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय भी दिया गया है. अभी तक जो मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर जानकारी आई है उसके हिसाब से शिवराज सिंह चौहान, चिराग पासवान और मनोहर लाल खट्टर को दो मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

PM Modi Cabinet Portfolio Live: ज्योतिरादित्य को दूरसंचार तो पीयूष गोयल को मिला वाणिज्य मंत्रालय

हरदीप सिंह पुरी को पेट्रोलियम, ज्योतिरादित्य सिंधिया को दूरसंचार, गिरिराज सिंह टेक्सटाइल, पीयूष गोयल को वाणिज्य मंत्रालय दिया गया है. इसके अलावा प्रह्लाद जोशी को उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय मिला है. 

PM Modi Cabinet Portfolio Live: अल्पसंख्यक, पर्यावरण और उड्डयन मंत्रालय किसके पास गया, जानिए

शांतनु ठाकुर को शिपिंग का राज्य मंत्री बनाया गया, भूपेंद्र यादव को पर्यावरण, राम मोहन नायडू को उड्डयन, अनुपूर्णा देवी को महिला एवं बाल विकास, रवनीत बिट्टू को अल्पसंख्यक का राज्य मंत्री और एचडी कुमारस्वामी को हैवी इंडस्ट्रीज का मंत्रालय सौंपा गया है. 

PM Modi Cabinet Portfolio Live: चिराग, अश्विनी वैष्णव और धर्मेंद्र प्रधान को मिला कौन सा मंत्रालय

मोदी सरकार में चिराग पासवान को अनुराग ठाकुर वाला मंत्रालय यानि खेल मंत्रालय दिया गया है. इसके अलावा अश्विनी वैष्ण को रेल और धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा, गजेंद्र सिंह शेखावत को संस्कृति और पर्यटन, सुरेश गोपी और राव इंद्रजीत सिंह को संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय दिया गया है. इसके साथ ही मनसुख मंडाविया को श्रम मंत्रालय और किरेन रिजिजू को संसदीय कार्य मंत्री बनाया गया है. सर्वानंद सोनोवाल को पोर्ट शिपिंग मंत्री बनाया गया. सीआर पाटिल को जलशक्ति मंत्रालय मिला है.

PM Modi Cabinet Portfolio Live: जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान और निर्मला सीतारमण को कौन सा मंत्रालय मिला?

मंत्रालयों के बंटवारे की बात की जाए तो शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्रालय, जेपी नड्डा को स्वास्थ्य, निर्मला सीतारमण को वित्त, जीनत राम मांझी को एमएसएमई और  शोभा करंडजले को मांझी के साथ एमएसएमई का राज्यमंत्री बनाया गया.

PM Modi Cabinet Portfolio Live: मनोहर लाल खट्टर को मिला ऊर्जा के साथ-साथ नगर विकास मंत्रालय

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को दो मंत्रालय मिले हैं. पहला ऊर्जा और दूसरा नगर विकास. नगर विकास में उनके साथ राज्यमंत्री तोखन साहू को बनाया गया है जबकि ऊर्जा में राज्य मंत्री श्रीपद नाइक को बनाया गया. 

PM Modi Cabinet Portfolio Live: श्रीरंग बारणे के कैबिनेट मांग वाले बयान का श्रीकांत शिंदे ने किया खंडन

श्रीरंग बारणे के बयान पर लोकसभा में शिवसेना पार्टी के नेता श्रीकांत शिंदे ने कहा, "हमने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि हम सरकार को बिना शर्त समर्थन दे रहे हैं. इस देश को प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व की ज़रूरत है. सत्ता के लिए कोई सौदेबाज़ी या बातचीत नहीं होती. हमने एक वैचारिक गठबंधन को बिना शर्त समर्थन दिया है. हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्र निर्माण के महान कार्य को आगे बढ़ाएं. पार्टी, सभी विधायक और सांसद एनडीए के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं."

PM Modi Cabinet Portfolio Live: 'उम्मीद थी कि कैबिनेट में जगह मिलेगी', बोले शिवसेना नेता श्रीरंग बारणे

शिवसेना नेता श्रीरंग बारणे ने पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह पर कहा, "शिवसेना एनडीए की पुरानी सहयोगी रही है और हम कैबिनेट में जगह मिलने की उम्मीद कर रहे थे. हमें उम्मीद थी कि प्रतापराव गणपतराव जाधव को कैबिनेट में शामिल किया जाएगा. एन चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार के बाद शिवसेना (एनडीए) गठबंधन में सबसे बड़ी सहयोगी है."

PM Modi Cabinet Portfolio Live: राजनाथ सिंह को रक्षा, अमित शाह को गृह मंत्रालय मिला

मोदी सरकार की कैबिनेट मीटिंग में मंत्रालयों का बंटवारा कर दिया गया है. अमित शाह को फिर से गृह मंत्रालय, राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय तो नितिन गडकरी को रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज मिनिस्ट्री दी गई है. इसके साथ ही एस जयशंकर को विदेश मंत्रालय दिया गया है. कहने का मतलब ये हुआ कि पिछली सरकार इन नेताओं के पास जो मंत्रालय थे वही मंत्रालय रिपीट किए गए हैं.

PM Modi Cabinet Portfolio Live: नितिन गडकरी फिर बन सकते हैं ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि नितिन गडकरी को फिर से रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर बनाया जा सकता है. वहीं, हर्ष मल्होत्रा और अजय टमटा को रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री में राज्यमंत्री बनाया जा सकता है.

PM Modi Cabinet Portfolio Live: उद्धव खेमे ने विभागों के बंटवारे को लेकर एनडीए सरकार पर निशाना साधा

शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एक्स पर पोस्ट किया, "कैबिनेट में शामिल किसी भी मंत्री को अपनी जिम्मेदारी का पता नहीं है, लेकिन फिर भी मीडिया हमें 2 'बड़े' फैसलों के बारे में बता रहा है तो मूल रूप से पीएम मोदी निर्णय ले रहे हैं और विभागों को छोड़कर केवल कैबिनेट को बता रहे हैं?" 

PM Modi Cabinet Portfolio Live: कैबिनेट का फैसला, आवास योजना के तहत 3 करोड़ घरों को मिलेगी सहायता

कैबिनेट में निर्णय लिया गया कि सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत 3 करोड़ ग्रामीण और शहरी घरों के निर्माण के लिए सहायता प्रदान करेगी. भारत सरकार वर्ष 2015-16 से प्रधानमंत्री आवास योजना लागू कर रही है, जिसका उद्देश्य पात्र ग्रामीण और शहरी परिवारों को बुनियादी सुविधाओं वाले मकान बनाने में सहायता प्रदान करना है. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पिछले 10 वर्षों में पात्र गरीब परिवारों के लिए कुल 4.21 करोड़ मकान बनकर तैयार हो चुके हैं.

PM Modi Cabinet Portfolio Live: पीएम मोदी की मंत्रियों के साथ मीटिंग जारी, RTPCR टेस्ट की अनिवार्यता ख़त्म

नई सरकार बनने के बाद आज होने वाली पहली कैबिनेट बैठक के लिए RTPCR टेस्ट की अनिवार्यता ख़त्म कर दी गई है. कोरोना के बाद से कैबिनेट की बैठकों में शामिल होने के लिए मंत्रियों के लिए RTPCR test अनिवार्य था.  

PM Modi Cabinet Portfolio Live: मोदी कैबिनेट में किन सहयोगियों को नहीं मिली जगह

मोदी सरकार 3.0 में एनडीए के वो दल भी शामिल हैं जिन्हें कैबिनेट में जगह नहीं मिली है. इसमें पवन कल्याण की पार्टी जनसेना, अजित पवार की एनसीपी, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा, असम गण परिषद और ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) यूपीपीएल शामिल हैं. 

PM Modi Cabinet Portfolio Live: किस पार्टी के पास कितनी सीटें

लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने दम पर 240 सीटें जीतीं. इसके अलावा, टीडीपी की 16, जेडीयू की 12, शिवसेना (शिंदे) की 7, एलजेपी (रामविलास) की 5, आरएलडी की 2, जेडीएस और जनसेना की भी 2-2 सीटें हैं. इसके साथ ही अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (सोनेलाल), जीतनराम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्यूलर), अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), प्रेम सिंह तमांग गोले की सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम), असम गण परिषद, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) यूपीपीएल के एक-एक सांसद हैं.


 

PM Modi Cabinet Portfolio Live: सरकार में कितने सहयोगी दलों को मिली जगह

मोदी सरका 3.0 में एनडीए के सहयोगी दलों को जगह मिलने की बात की जाए तो एनडीए के 9 दलों के 11 सांसदों को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली है.NDA के 14 सहयोगियों के पास 53 सीटें हैं, लेकिन अभी सिर्फ 9 दलों के 11 नेता ही मंत्री बने हैं, जबकि 5 पार्टियों के नेताओं को मोदी 3.0 में जगह नहीं मिली है.

PM Modi Cabinet Portfolio Live: गृह, रक्षा और वित्त मंत्रालय अपने पास रखेगी बीजेपी

एनडीए सरकार में अगर मंत्रालयों के बंटवारे की बात की जाए तो सबसे मुख्य मंत्रालयों में से गृह, रक्षा, विदेश और वित्त मंत्रालय बीजेपी अपने पास रखने वाली है.   

PM Modi Cabinet Portfolio Live: कैबिनेट मीटिंग में सभी नए मंत्री मौजूद

पीएम आवास पर चल रही एनडीए की कैबिनेट मीटिंग में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, जेपी नड्डा के अलावा एनडीए के नेता जीतनराम मांझी, चिराग पासवान, राम मोहन नायडू के साथ-साथ अन्य मंत्री भी मौजूद हैं. 

PM Modi Cabinet Portfolio Live: पीएम आवास पर एनडीए की पहली कैबिनेट मीटिंग जारी

हाल ही में बनी एनडीए सरकार की पहली कैबिनेट बैठक दिल्ली के 7, लोक कल्याण मार्ग पर चल रही है. इस बैठक में मंत्रियों के विभाग बांटे जाएंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने पीएमओ पहुंचकर अपना पदभार संभाला. 

बैकग्राउंड

PM Modi Cabinet Portfolio Live: केंद्र में एनडीए सरकार और नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी सरकार 3.0 की पहली कैबिनेट मीटिंग हो रही है, जिसमें मंत्रियों को पोर्टफोलियो बांटे जाएंगे. ये बैठक प्रधानमंत्री आवास पर चल रही है. मीटिंग में राजनाथ सिंह, अमित शाह, एस जयशंकर, निर्मला सीतारमन, लल्लन सिंह, जीतन राम मांझी, राम मोहन नायडू, अन्नपूर्णा देवी, किरन रिजिजू, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, एचडी कुमारस्वामी, चिराग पासवान जैसे मंत्री मौजूद है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.