Modi Cabinet 3.0: 32 बोर की रिवॉल्वर, नहीं है कोई अपनी कार... लगातार तीसरी बार मंत्री बने राजनाथ सिंह के पास कितनी संपत्ति?
Rajnath Singh Net Worth: राजनाथ सिंह एक बार फिर से मोदी कैबिनेट में जगह मिल गई है. इस बार के चुनाव आयोग में दिए हलफनामे में अपनी संपत्ति का खुलासा किया था.
Rajnath Singh Net Worth: नरेंद्र मोदी ने आज लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. इसी के साथ उन्होंने जवाहरलाल नेहरू की भी बराबरी कर ली है. वो भी लगातार तीन बार (1952, 1957 और 1962) प्रधानमंत्री बने थे.
शाम सवा सात बजे राष्ट्रपति भवन में शुरु हुए समारोह में 71 मंत्री शपथ लेंगे. इसी कड़ी में राजनाथ सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली. तो आइये जानते हैं कि उनके पास कितनी संपत्ति हैं.
राजनाथ सिंह के पास है 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति
लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामे में अपनी संपत्ति का खुलासा किया था. इस दौरान उन्होंने बताया था, 'उनके पास नकदी 75,000 रुपये, जबकि पत्नी के पास 45,000 रुपये का कैश है. वहीं, उनके लखनऊ और दिल्ली के अलग-अलग बैंक अकाउंट्स में कुल 3,11,32,962 रुपये जमा हैं. उनके पत्नी के बैंक अकाउंट्स में 90,71,074 रुपये जमा हैं.
चुनावी हलफनामे के अनुसार, राजनाथ सिंह ने किसी भी शेयर या बॉन्ड में निवेश नहीं किया है. इसे आलावा उन्होंने किसी सेविंग स्कीम में कोई निवेश नहीं किया है. हालांकि उनकी पत्नी में पोस्ट ऑफिस अकाउंट में 6.51 लाख रुपये का निवेश किया है. वहीं, राजनाथ सिंह के पास 60 ग्राम गोल्ड है. उनके पास 4 लाख के कीमती रत्न भी हैं.
राजनाथ सिंह के पास है दो नाली बंदूक
उनकी पत्नी के पास 750 ग्राम सोने के जेवर हैं, जिसकी कीमत 52,50,000 रुपये है. उनके पास 12.5 किलोग्राम चांदी भी है. जिसकी कीमत ,37,500 रुपये है. राजनाथ सिंह के पास 32 बोर की रिवॉल्वर और दो नाली बंदूक है. अगर अचल संपत्ति की बात करें तो उनके पास 1.47 करोड़ रुपये कीमत की एग्रीकल्चर लैंड है. लखनऊ में उनके पास एक घर भी हैं, जिसकी कीमत 1. 87 लाख रुपये से ज्यादा है.