भोपाल: मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने की खबरें सामने आ रही हैं. दरअसल, इन खबरों के पीछे की असल वजह ये रही कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को फोन कर दिल्ली के लिए बुलाया गया. 


बता दें, ज्योतिरादित्य उज्जैन दौरे के लिए रवाना हुए थे लेकिन उनके पास दिल्ली के लिए फोन आया जिसके बाद उन्होंने अपना दौरा वहीं रोक दिया. ज्योतिरादित्य ने आज सुबह उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन किए हैं. जिसके बाद उन्होंने मीडिया से दिल्ली जाने के सावल पर कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है कि उन्हें क्यों बुलाया गया है. हालांकि ज्योतिरादित्या अब से कुछ ही देर बाद करीब 3.30 बजे फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.


असम के पूर्व सीएम सर्बानंद सोनोवाल को भी बुलाया गया दिल्ली


आपको बता दें, ज्यातिरादित्य सिंधिया के अलावा असम के पूर्व सीएम सर्बानंद सोनोवाल को भी दिल्ली बुलाया गया है. जानकारी के मुताबिक सर्बानंद दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. माना जा रहा है कि उनका भी मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होना तय है. वहीं, सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता नारायण राण को भी दिल्ली बुलाया गया है.


जल्द हो सकता है कैबिनेट विस्तार


गौरतलब है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हिमाचल दौरे से लौट दिल्ली पहुंच रहे हैं. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही है कि जल्द कैबिनेट विस्तार हो सकता है. माना जा रहा है कि कैबिनेट में 20 नए चेहरे शामिल हो सकते हैं. इनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल राज्यों को खास ध्यान दिया जा सकता है.


यह भी पढ़ें.


Coronavirus: महाराष्ट्र और कर्नाटक सहित इन 8 राज्यों में अभी भी जानलेवा बना हुआ है कोरोना