नई दिल्ली: मोदी सरकार के मंत्रियों के विभाग में बड़े बदलाव हुए हैं. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार मौजूदा रेल मंत्री पीयूष गोयल को दे दिया. गोयल अरुण जेटली के ठीक होने तक रेल मंत्रालय के साथ-साथ वित्त मंत्रालय भी देखेंगे. अरुण जेटली की खराब सेहत के कारण पीयूष गोयल को अस्थायी जिम्मेदारी दी गई है. इसका मतलब यह है कि पीयूष गोयल नए वित्त मंत्री हैं जब तक जेटली हॉस्पिटल में हैं. BREAKING: राज्यवर्धन राठौड़ बनेंगे नये सूचना मंत्री, जेटली की जगह अब अस्थाई तौर पर वित्त मंत्रालय पीयूष गोयल के पास


स्मृति ईरानी की सूचना मंत्रालय से छुट्टी, नये मंत्री बनेंगे ओलंपिक मेडलिस्ट राज्यवर्धन राठौड़


बता दें कि केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली का आज ही एम्स में किडनी ट्रांसप्लांट किया गया. रविवार को जेटली को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आपको बता दें कि 6 अप्रैल को एक ट्वीट के जरिए उन्होंने अपनी बीमारी की पुष्टि की थी. अरूण जेटली को किडनी की बीमारी है, उनका पिछले एक महीने से डायलिसिस हो रहा था.


अरूण जेटली ने अपना वजन ज्यादा होने की वजह से सितंबर 2014 में बेरियाट्रिक सर्जरी कराई थी. पहले यह सर्जरी मैक्स अस्पताल में की गयी थी लेकिन उन्हें बाद में कुछ दिक्कतें आने की वजह से एम्स में भर्ती कराया गया था. कुछ साल पहले जेटली के हृदय का ऑपरेशन भी हुआ था. लंबे समय से उन्हें डायबिटीज की भी समस्या है.


हाल ही में राज्यसभा के चुनाव के बाद अरुण जेटली ने तबीयत खराब होने की वजह से बाद में शपथ ली थी. अस्वस्थता के चलते पिछले दिनों जेटली कई सार्वजनिक कार्यक्रमों से भी दूर रहना पड़ा. बजट पेश करते हुए भी इस बार वित्त मंत्री पूरे समय खड़े होकर भाषण नहीं दे पाए औऱ बैठकर बजट भाषण पूरा किया.