रामविलास पासवान बोले- 2019 चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए नहीं है कोई वेकैंसी
कांग्रेस पर हमला करते हुए रामविलास पासवान ने कहा कि पार्टी के नेतृत्व वाली सरकारें 1980 में सुपुर्द की गयी रिपोर्ट को दबाए रही और इस पर कोई कदम नहीं उठाया.
नई दिल्ली: एनडीए की सहयोगी लोकजनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के प्रमुख रामविलास पासवान ने दावा किया कि 2019 में सत्ता बरकरार रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने किसी भी तरह की चुनौती नहीं है. उनकी यह टिप्पणी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान की पृष्ठभूमि में आयी है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ एनडीए से मुकाबले के लिए विपक्षी दल एकजुट होंगे.
एलजेपी प्रमुख और केंद्रीय मंत्री ने विपक्षी दलों का उपहास उड़ाते हुए कहा कि उन्हें 2024 के संसदीय चुनाव के लिए ध्यान केंद्रित करना चाहिए. कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के नेतृत्व वाली सरकारें 1980 में सुपुर्द की गयी रिपोर्ट को दबाए रही और इस पर कोई कदम नहीं उठाया.
केंद्रीय मंत्री पासवान ने ओबीसी के ‘मसीहा’ होने का दावा करने वाले नेताओं पर भी निशाना साधते हुए कहा कि समुदाय में केवल दो मसीहा हुए हैं, एक मंडल और दूसरे पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह, जिन्होंने उनकी रिपोर्ट को लागू किया.
उन्होंने कहा कि सिंह ने तब अपने राजनीतिक करियर को दांव पर लगाया और लहर के खिलाफ जाने का फैसला किया जब उन्होंने घोषणा की कि उनकी सरकार रिपोर्ट को लागू करेगी. उन्होंने इसे बहुत साहस वाला फैसला बताया.
बी पी मंडल की जयंती की याद में एक कार्यक्रम में पासवान संवाददाताओं से बात कर रहे थे. वह मंडल आयोग के नाम से चर्चित कमेटी के प्रमुख थे. उनकी रिपोर्ट से अन्य पिछड़ा समुदायों के लिए आरक्षण की राह तैयार हुई थी. उनका जन्म आज ही के दिन 1918 में हुआ था.
वीडियो देखें-
यह भी पढ़ें-
आज चुनाव हो तो BJP को मिल सकती हैं 212 सीटें, MP-MLA का रिपोर्ट कार्ड बताने वाली ऐप 'Neta' का अनुमान
रामलीला मैदान विवाद: केजरीवाल बोले- PM का नाम अटल रख दें तब वोट मिलेंगे
राफेल डील पर राहुल को मिला चिदंबरम का साथ, कहा- इसकी जांच होनी चाहिए