9 Years Of Modi Government: केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर जगह जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस बीच राजधानी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में भी नरेंद्र मोदी के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बीजेपी की एक महा बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी स्थानीय सांसद परवेज साहिब सिंह दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत बीजेपी के कई अन्य नेता शामिल हुए. बैठक में 2 हजार से अधिक लोग शामिल थे.
बैठक की अगुवाई परवेज साहिब सिंह कर रहे थे. जहां स्मृति ईरानी का स्टेज पर गद्दा देकर उनका स्वागत किया गया. मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर उनके किए गए काम और बनवाए गई भवन और सड़कों वर्णन किया गया. जिसमें नए संसद भवन का जिक्र भी था. साथ ही वार मेमोरियल, नेशनल मेमोरियल समेत कई अन्य रास्तों का जिक्र किया गया.
'550 करोड़ के विज्ञापन का कर रहे हल्ला'
साहिब वर्मा ने जनता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा केजरीवाल ने दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया, केवल 550 करोड़ का विज्ञापन कर हल्ला कर रहे है. वो केवल अपने लिए करता है साढ़े 4 करोड़ का अपने घर में टॉयलेट सीट लगवा लिया. कोई बीमार होता है तो केजरीवाल के बनाए अस्पताल में नहीं जाता किसी के घर में साफ पानी नहीं आता, सबके घर बिजली बिल आता है. केजरीवाल अपनी राजनीति चमका रहा है, अपने बच्चो की झूठी कसमें खाते हैं ऐसे इन्सान पर क्या भरोसा.
'केजरीवाल के घर पर लगा है 8 लाख का पर्दा '
बीजेपी दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने स्टेज से भीड़ को संबोधित करते हुए कहा दिल्ली में कर्तव्य पथ को देखने लोग रोज 60-70 हजार लोग आए हैं जिसको प्रधानमंत्री ने बनवाया है. उन्होंने कहा कि नेशनल वॉर मेमोरियल, प्रधानमंत्री संग्रहालय, नया संसद सब प्रधानमंत्री जी ने देश के लिए बनवाया है. उनका काम देश जानता है. इसी वजह से 24 में फिर वो वापस आएंगे और 25 में केजरीवाल को जानता उसकी असली जगह दिखाएगी. केजरीवाल 8 लाख का पर्दा घर पर लगाता है, इसके शीश महल में 15 बाथरूम है, केजरीवाल ने शराब घोटाला किया, 52 करोड़ का महल बनवाया जनता को लूट कर.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संबोधित करते हुए आप,कांग्रेस दोनो पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कहा था कोई चाय वाला प्रधानमंत्री नहीं बना सकता है, लेकिन भारत की जनता ने कांग्रेस का ये घमंड चकनाचूर कर दिया. ईरानी ने कहा कि चाहे केजरीवाल कुछ भी करले मोदी का एक बाल भी बांका नहीं कर पाएगा. राम मंदिर जब जग को समर्पित किया जाएगा केजरीवाल को दुबारा नानी जी का सपना आएगा.
राम राज की स्थापना बीजेपी ने की. राम राज का मतलब होता है जहां जनता की सुनी जाए, जहां जनता श्रेष्ठ हो, जहां जनता को न्याय मिले. दिल्ली के मुख्यमंत्री पर धिक्कार है. राष्ट्रीय राजधानी में न लोगों को पानी मिलता है, न बिजली. केजरीवाल को सिर्फ फीता काटने होता है. जहां फीता काटना होता है केजरीवाल पहुंच जाते है. जिस यूनिवर्सिटी की नींव मैंने रखी फीटा काटने वो पहुंच गए. जिस शीला दीक्षित को वो जेल में डालने वाले थे आजकल उनसे दोस्ती हो रही है सब चोर चोर मौसेरे भाई हैं.
यह भी पढ़ें