मध्य प्रदेश , बिहार और बंगाल ने पूरा किया काम
बिजली मंत्री ने एलान किया कि मध्यप्रदेश, त्रिपुरा, बिहार, जम्मू-कश्मीर, मिजोरम, सिक्किम, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में अब सभी घरों में बिजली पहुंचाई जा चुकी है. इसके पहले 7 राज्यों में घर घर बिजली पहुंचाने का काम पूरा हो चुका है. इनमें तमिलनाडु , केरल, गोवा और पंजाब जैसे राज्य शामिल हैं.
बिजली मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक 31 दिसंबर तक प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य योजना) के तहत हर घर को बिजली देने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, अरूणाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत कुछ अन्य राज्य इस लक्ष्य की ओर लगभग पहुंच चुके हैं.
क्या है सौभाग्य योजना
बिजली मंत्री आर के सिंह के मुताबिक हर घर को बिजली कनेक्शन देने के लक्ष्य को 31 दिसंबर तक पूरा करने के बाद 31 मार्च 2019 तक सभी घरों को 24 घंटे बिजली मुहैया करने का भी लक्ष्य पूरा कर लेने की संभावना है.
बता दें कि 25 सितंबर 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौभाग्य योजना की शुरुआत की थी. योजना के तहत देश के हर घर को 31 दिसंबर, 2018 तक बिजली कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है. योजना के तहत जिन परिवारों को बिजली कनेक्शन दिया जाता है उन्हें एक पंखा और 5 एलईडी बल्ब भी दिया जाता है.
अपने दर्द को आवाज देने संसद मार्च कर रहे हैं हजारों किसान, देखें तस्वीरें