मंदी को मात देने के सरकार के फैसले से गदगद उद्योग जगत, कहा- साहसिक और प्रगतिशील कदम
सरकार के फैसले का उद्दोग जगत से लेकर राजनेताओं तक ने किया स्वागत किया है. सबने कहा है कि सरकार का यह साहसिक और प्रगतिशील कदम है.
नई दिल्ली: देश में आर्थिक मंदी से निपटने के लिए आज वित्त मंत्रालय ने कई बड़ी घोषणाएं की है. सरकार ने कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का एलान किया है. सरकार ने शुक्रवार को बड़ी राहत देते हुए कॉरपोरेट कर की प्रभावी दरें करीब 10 प्रतिशत घटाकर 25.17 प्रतिशत कर दी. साथ ही कंपनियों को कोई और टैक्स नहीं देना होगा. वित्त मंत्रालय ने कैपिटल गेन पर भी सरचार्ज खत्म कर दिया है. अब इसको लेकर लोग खुश है और सरकार के इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं. आ
कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर उदय कोटक ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि कॉरपोरेट टैक्स 25 फीसदी की कटौती बड़ा सुधार है. यह भारतीय कंपनियों को अमेरिका की तरह कम कर के साथ प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति देगा.यह दर्शाता है कि हमारी सरकार आर्थिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है. यह साहसिक और प्रगतिशील कदम है''
Reducing corporate tax rate to 25% is big bang reform. Allows Indian companies to compete with lower tax jurisdictions like the U.S. It signals that our government is committed to economic growth and supports legitimate tax abiding companies.A bold, progressive step forward.
— Uday Kotak (@udaykotak) September 20, 2019
शक्तिकांत दास
वहीं रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सरकार के फैसले के बाद भरोसा जताया कि दूसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के आंकड़े बेहतर होंगे. उन्होंने कहा कि सरकार ने फिर से खर्च करना शुरू कर दिया है. इससे पहली तिमाही की तुलना में दूसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर के आंकड़े बेहतर होंगे. दास ने कॉरपोरेट कर की दरें कम करने की सरकार की घोषणा का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा कदम है और इससे सभी क्षेत्रों को लाभ होगा.दास ने आंकड़ों के सकारात्मक रहने की स्थिति में रेपो दर में अभी और कटौती की संभावना पर भी जोर दिया. हालांकि उन्होंने सरकार को राजकोषीय विस्तार शुरू करने को लेकर सजग किया. उन्होंने तत्काल संरचनात्मक सुधारों की भी अपील की.
पीयूष गोयल
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि कॉरपोरेट कर में करीब 10 प्रतिशत की कटौती से अर्थव्यवस्था को आवश्यक तेजी मिलेगी. गोयल ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘कॉरपोरेट कर की दरें कम करने की वित्तमंत्री की घोषणाओं से अर्थव्यवस्था को वह आवश्यक तेजी मिलेगी, जिसकी उम्मीद हम सभी कर रहे हैं. हमने श्रृंखलाबद्ध तरीके से कई कदम उठाये हैं और आज का कदम इन सब में सबसे बड़ा है.’’
यह भी देखें