नई दिल्ली: कांग्रेस ने गुरुवार को सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक व्यवस्था के तहत 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती किए जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने 'हजारों घाव' देने के बाद अब 'बैंड-एड' लगाया है. पार्टी ने यह भी दावा किया कि जनता की भारी नाराजगी और आगामी विधानसभा चुनाव में हार तय देखकर मोदी सरकार ने यह कदम उठाया है.
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''जनता के गुस्से और पांच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों में हार तय देखकर मोदी सरकार ने हजारों घाव देने के बाद अब बैंड-एड लगाने का काम किया है.'' उन्होंने कहा, ''मई 2014 से मोदी सरकार ने आम लोगों से 13 लाख करोड़ रुपये की लूट पेट्रोलियम उत्पादों पर टैक्स के जरिए की है. प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को इसका जवाब देना चाहिए कि वे इस लूट को क्यों छिपा रहे हैं?''
सरकार ने पेट्रोल, डीजल पर 1.5 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाई, ढाई रुपये सस्ता होगा पेट्रोल, डीजल
कीमतों में कमी के तहत इसमें 1.50 रुपया उत्पाद शुल्क में की गई कटौती से कम हुआ है, जबकि एक रुपये प्रति लीटर का बोझ पेट्रोलियम का खुदरा काम करने वाली सरकारी कंपनियां वहन करेंगी. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि उत्पाद शुल्क में कटौती से केंद्र सरकार को 10,500 करोड़ रुपये के कर राजस्व का नुकसान होगा. सरकार ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक व्यवस्था के तहत 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की.
यहां देखें वीडियो