Passport: पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने वालों को मोदी सरकार देने जा रही गुड न्यूज, जानें कितनी जल्दी मिलेगा
MEA On Passport Verification: पासपोर्ट बनवाने के लिए पुलिस वेरिफिकेश एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है और पहले इसमें काफी समय लगता था, लेकिन कुछ राज्यों में इसकी समय सीमा कम हुई है.
Police Verification For Passport: मोदी सरकार पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए प्रक्रिया को बेहतर करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. इसी क्रम में केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार (24 जून) को कहा कि विदेश मंत्रालय पासपोर्ट आवेदकों के पुलिस वेरिफिकेशन में लगने वाले समय को कम करने के लिए काम कर रहा है. इसके लिए एमईए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस के साथ समन्वय बैठाने के प्रयास में लगा हुआ है.
पासपोर्ट सेवा दिवस के मौके पर जयशंकर ने कहा कि उनका मंत्रालय यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि पासपोर्ट अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और निवेश को सुविधाजनक बनाकर और वैश्विक गतिशीलता को बढ़ाकर देश के विकास पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालें. उन्होंने बताया कि बेहतर पासपोर्ट सेवाएं देने के लिए मंत्रालय ने 440 डाकघर पासपोर्ट सर्विस सेंटर शुरू किए हैं. यह देश भर में 93 पासपोर्ट सेवा केंद्रों, 533 पासपोर्ट प्रसंस्करण केंद्रों और 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों के अतिरिक्त है. मंत्रालय ने विदेशों में 187 भारतीय मिशनों में पासपोर्ट जारी करने की प्रणाली को भी एकीकृत किया है.
9 हजार पुलिस थानों में एमपासपोर्ट पुलिस ऐप किया गया शुरू
जयशंकर ने कहा, "पासपोर्ट वितरण पारिस्थितिकी तंत्र को और बेहतर बनाने के लिए मंत्रालय पुलिस सत्यापन में लगने वाले समय को कम करने के लिए राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस के साथ लगातार काम कर रहा है."
उन्होंने कहा कि पुलिस सत्यापन प्रक्रिया को सरल बनाने वाला "एमपासपोर्ट पुलिस ऐप" 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 9,000 पुलिस स्टेशनों में शुरू किया गया है. उन्होंने आगे कहा, "पासपोर्ट सेवा प्रणाली को कागज रहित दस्तावेजीकरण प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए डिजिलॉकर प्रणाली के साथ सफलतापूर्वक एकीकृत किया गया है."
एमपासपोर्ट पुलिस ऐप से वेरिफिकेशन का समय हुआ कम
दिसंबर 2023 में लोकसभा में जयशंकर ने जानकारी देते हुए कहा था, पुलिस सत्यापन के लिए राष्ट्रव्यापी औसत समय 14 दिन है. हालांकि, जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एमपासपोर्ट पुलिस ऐप लॉन्च किया गया है, वहां पुलिस सत्यापन का औसत समय पांच दिन से भी कम रह गया है.
जयशंकर ने उस समय कहा था कि पुलिस सत्यापन के समय को छोड़कर, सामान्य पासपोर्ट जारी करने में लगने वाला औसत समय सात से 10 दिन है और तत्काल पासपोर्ट के लिए औसत समय एक से तीन दिन है. उन्होंने कहा था, "आवेदकों के विवरण का पुलिस सत्यापन पासपोर्ट के समय पर प्रेषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है."
ये भी पढ़ें: Kanishka Plane Blast: आतंकी निज्जर को कनाडाई संसद में श्रद्धांजलि पर भड़के एस जयशंकर, बोले- 'कनिष्क विमान हादसा...'