नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों पर विपक्षी दलों के हमलावर रुख के बीच केंद्र सरकार ने कहा है कि कीमतें काबू करना हमारे हाथ में नहीं है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमारे समय में तेल की कीमत में कुछ बढ़ोतरी हुई है. यह एक ऐसी समस्या है जिसका निराकरण हमारे हाथों में नहीं है.
रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''पेट्रोल के दाम कम होने चाहिए और हम इसका रास्ता निकालेंगे. पेट्रोल-डीजल की कीमत का बढ़ना हमारे हाथों से बाहर है. ओपेक देशों ने उत्पादन को सीमित कर दिया है. वेनेजुएला में अस्थिरता है, अमेरिका में अभी शेल गैस का उत्पादन शुरू नहीं हुआ है, ईरान पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगाए हैं. इसलिए दुनिया में इसकी जो खपत है उसके लिए उत्पादन का अभाव है. हम कोई बचाव नहीं कर रहे हैं. हम जनता के साथ खड़े हैं. हमारे समय में पेट्रोल की कीमत घटी भी है और बढ़ी भी है. ये ऐसी समस्या है जिसका इलाज हमारे पास नहीं है.''
उन्होंने विपक्षी दलों के भारत बंद को असफल बताया. साथ ही बिहार में हुई छिटपुट हिंसा पर बीजेपी के नेता ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को विरोध करने का अधिकार है और हम उसका स्वागत करते हैं लेकिन क्या लोकतंत्र में राजनीति हिंसा के माध्यम से की जाएगी?
रविशंकर प्रसाद ने दावा किया, ''भारत बंद के नाम पर पेट्रोल पम्पों में आग लगाईं जा रही है बसों और गाड़ियों को तोड़ा जा रहा है, कांग्रेस पार्टी जवाब दे कि देश में हो रही इन हिंसाओं का जिम्मेदार कौन है.''
जानिए, मनमोहन सरकार के आखिरी दिन 25 मई 2014 से मोदी सरकार के राज में आज कितना महंगा है तेल
उन्होंने जहानाबाद में बंद की वजह से एक बच्चे की हुई कथित मौत पर कहा कि बिहार में एम्बुलेंस समय रहते हॉस्पिटल नहीं पहुंच पाई जिसके कारण दो साल की बच्ची की दुखद मौत हो गयी, राहुल गांधी जवाब दें कि इसका जिम्मेदार कौन है? रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''भारत बंद पूरी तरह से फेल हुआ है. भारत बंद में हुई हिंसा का हमें बहुत दुख है, हम इसकी भर्त्सना करते हैं.''
भारत बंद: प्रदर्शन में शामिल हुए मनमोहन, सोनिया समेत 20 विपक्षी दल
आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ नई दिल्ली में पैदल मार्च किया. जिसके बाद एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ''मोदी जी सही कहते हैं कि जो उन्होंने साढ़े चार साल में वो किया जो 70 साल में नहीं हुआ. अब लोगों को पता चल गया है कि उन्होंने साढ़े चार साल में हिंदुस्तानियों को आपस में लड़वाया. एक राज्य को दूसरे राज्य से लड़वाया. जातियों को लड़वाया.''
डॉलर के मुकाबले और ज्यादा कमजोर हुआ रुपया, 45 पैसे की गिरावट, 72.57 पर पहुंचा
राहुल ने दावा किया, ''महिलाओं पर अत्याचार होते रहे पर प्रधानमंत्री ख़ामोश रहे. पूरे देश में मोदी जी पेट्रोल डीज़ल और गैस पर विपक्ष में रहते हुए खूब बोलते थे, लेकिन अब एक शब्द नहीं बोलते हैं.''
ध्यान रहे की आज दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई और इसके साथ ही ईंधन की कीमत इतिहास के सबसे उच्चतम स्तर पर कायम रहा. राष्ट्रीय राजधानी में आज पेट्रोल 80 रुपये 73 पैसे और डीजल 72 रुपये 83 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
2019 में जनता और पूरा विपक्ष मिलकर बीजेपी को हराएगा: राहुल