शिमला: कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह विकास और अपनी उपलब्धियों के बारे में सिर्फ लंबे-चौड़े दावे कर रही है. उनका कहना है कि इस अहंकारी सरकार के पास अपने तीन साल के शासनकाल में जश्न मनाने के लिए कुछ नहीं है.


उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ''सरकार आर्थिक मोर्चे पर नाकाम हुई है. वृद्धि दर में गिरावट आई है. रोजगार के मोर्चे पर प्रदर्शन बेहद खराब है. पिछले 70 साल में पहली बार पूंजी निर्माण नकारात्मक रहा है और जीडीपी की वृद्धि घट रही है.''


राज्यसभा में कांग्रेस के उप-नेता शर्मा ने पुराने और नए पैमानों के मुताबिक पिछले 10 साल में जीडीपी वृद्धि दर पर एक श्वेत पत्र लाने की मांग की है. उनका कहना है कि ऐसा होने पर लोगों को सच्चाई का पता चल सकेगा.