नई दिल्ली: मोदी सरकार से किसानों को खुशखबरी मिली है. केंद्र सरकार ने आज कैबिनेट बैठक में खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में इजाफा किया है. ये बढ़ोतरी सोयाबीन, तूर, उड़द दाल समेत सूरजमुखी की कीमतों में किया गया है. इससे किसानों को फायदा मिलने की उम्मीद है.


बता दें कि सोयाबीन की कीमतों में 311 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है जबकि सूरजमुखी की कीमत में 262 रुपए क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. तूर दाल की कीमत में 125 रुपए प्रति क्विंटल, उड़द दाल में 100 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. तिल की कीमत में 236 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है.


गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सतर्क, विधायकों को ले जा सकती है माउंट आबू


मुंबई में बारिश थमी, लेकिन सड़कों पर जमे पानी और लोकल ट्रेनों में भारी भीड़ से परेशानी बरकरार


जायरा वसीम पर सिंघवी का ट्वीट- हलाला जायज और एक्टिंग हराम क्यों? यूजर्स ने पूछा- पार्टी चेंज कर रहे हैं क्या