नई दिल्ली: किसानों से जुड़े बिल के विरोध के बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ा दिया है. कैबिनेट ने रबी फसल पर एमएसपी को मंजूरी दे दी. गेहूं का एमएसपी 50 रुपये प्रति क्विंटन बढ़ाया गया. एमएसपी बढ़ने के बाद अब गेहूं 1975 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है.
इसके अलावे चना के समर्थन मूल्य में 225 रुपए प्रति क्विंटल, जौ के समर्थन मूल्य में 75 रुपए प्रति क्विंटल, मसूर के समर्थन मूल्य में 300 रुपए प्रति क्विंटल और सरसों एवं रेपसीड के समर्थन मूल्य में 225 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है.
इससे पहले आज पीएम मोदी ने कहा था, “मैं देश के प्रत्येक किसान को इस बात का भरोसा देता हूं कि MSP की व्यवस्था जैसे पहले चली आ रही थी, वैसे ही चलती रहेगी. इसी तरह हर सीजन में सरकारी खरीद के लिए जिस तरह अभियान चलाया जाता है, वो भी पहले की तरह चलते रहेंगे.”
इसके साथ ही उन्होंने कहा था, “किसानों को मिली इस आजादी के लाभ दिखाई देने शुरू हो गए हैं. खरीदारों ने सीधे कोल्ड स्टोरेज से किसानों से आलू खरीद लिए हैं. यूपी, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में दालें बहुत होती हैं. दाल मिलों ने वहां भी किसानों से खरीद कर सीधे ही भुगतान किया है.’’
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “कृषि क्षेत्र में इन ऐतिहासिक बदलावों के बाद, कुछ लोगों को अपने हाथ से नियंत्रण जाता हुआ दिखाई दे रहा है. अब ये लोग एमएसपी पर किसानों को गुमराह कर रहे हैं. ये वही लोग हैं, जो वर्षों तक एमएसपी पर स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों को अपने पैरों के नीचे दबाकर बैठे रहे.”
नीतीश कुमार बोले- राज्यसभा में उपसभापति हरिवंश के साथ जो कुछ हुआ, गलत हुआ, बिहार की जनता देख रही है