अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गुरुवार को दावा किया कि केन्द्र सरकार अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने के लिए पूरे देश में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) लागू करने की योजना बना रही है. विजय रूपाणी ने पाटन जिले के राधनपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी कांग्रेस पर अवैध प्रवासियों को लेकर आंखे मूंदने का आरोप लगाया.
अंग्रेज इतिहासकारों, वामपंथियों को दोष देना बंद करें और सत्य पर आधारित इतिहास लिखें- अमित शाह
उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने वोटबैंक की राजनीति की खातिर ऐसे अवैध प्रवासियों को भारत में स्थायी रूप से बसने दिया. कांग्रेस ने ऐसे हालात पैदा कर दिए जहां नागरिकों को इन अवैध प्रवासियों के कारण नुकसान उठाना पड़ा."
रूपाणी राधनपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार अल्पेश ठाकोर के लिए प्रचार कर रहे थे. राधनपुर समेत गुजरात की छह विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होना है.
ये भी पढ़ें:
ओवैसी ने बीजेपी को बताया 'ड्रामा कंपनी', कहा- कांग्रेस कमजोर है इसलिए वह सफल है
जब पाक फाइटर जेट F-16 ने भारत की स्पाइसजेट के विमान को घेर लिया था, बाद में दूर हुआ कन्फ्यूजन
बड़ी खबरें: पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरा, मनमोहन बोले- कांग्रेस सावरकर के खिलाफ नहीं
अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने की आलोचना करने वालों के बयान इतिहास में दर्ज होंगे : मोदी