BSF के स्थापना दिवस पर सरकार ने दिया ये बड़ा तोहफा, मंत्री बोले- दुश्मन अब कई बार सोचता है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीएसएफ के 55वें स्थापना दिवस पर संगठन के कर्मियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं और संकट की स्थिति के दौरान बीएसएफ कर्मियों ने नागरिकों की सेवा के लिए हमेशा कठिन परिश्रम किया है.
नई दिल्ली: बीएसएफ के 55वें स्थापना दिवस पर केंद्र सरकार ने जवानों के लिए बड़ा एलान किया है. सरकार अब वीरता पुरस्कार से सम्मानित और शहीद के परिजनों को दिल्ली में सस्ती दरों पर 1 बीएचके मकान औक 30 लाख का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा देगी. केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आज दिल्ली बीएफएफ के कार्यक्रम में इस बात की जानकारी दी.
इसके साथ ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा, '' सरकार अपने परिवारों के साथ जवानों को साल में 100 दिन बिताने की अनुमति देने के लिए सब कुछ कर रही है. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के जवानों को हर संभव सुविधा देने के लिए सरकार की ओर से कई प्रयास किए गए हैं.''
बीएसएफ के कार्यक्रम में जवानों के शौर्य की प्रशंसा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने भारत के दुश्मनों को भी सचेत किया. नित्यनंद राय ने कहा, ''जवानों के प्रयासों के चलते दुश्मनों को घुसपैठ या किसी अपराध को अंजाम देने से पहले कई बार सोचना पड़ता है.''
प्रधानमंत्री ने स्थापना दिवस पर बीएसएफ को दी बधाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीएसएफ के 55वें स्थापना दिवस पर संगठन के कर्मियों को बधाई दी. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘बीएसएफ के स्थापना दिवस पर सभी बीएसएफ कर्मियों और उनके परिवारों को बधाई. यह बल हमारी सीमाओं की कर्मठता के साथ रक्षा कर रहा है.’’
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं और संकट की स्थिति के दौरान बीएसएफ कर्मियों ने नागरिकों की सेवा के लिए हमेशा कठिन परिश्रम किया है. घुसपैठ, तस्करी और सैन्य हमलों के खिलाफ ‘फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस’ के तौर पर भारतीय सीमाओं की रक्षा करने के खास मकसद से 1965 में बीएसएफ की स्थापना की गई.