भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कई भारतीय और पाकिस्तानी यूट्यूब न्यूज चैनलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशी संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने के लिए 8 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया है. इन यूट्युब चैनल में 7 भारतीय और 1 पाकिस्तान स्थित YouTube चैनल. इन्हें IT नियम, 2021 के तहत ब्लॉक किया गया है. ब्लॉक YouTube चैनलों को 114 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया और इन चैनल्स पर 85 लाख 73 हजार सब्सक्राइबर हैं. 


 






इन चैनल को ब्लॉक करने का कारण बताया गया कि ये भारत में दहशत पैदा करने, सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने और सांप्रदायिक विद्वेष भड़काने वाले कंटेंट परोस रहे थे. साथ ही इन चैनलों में चलाई जा रही खबरें असत्यापित थी.


पहले भी की जा चुकी है कार्रवाई


इससे पहले 25 अप्रैल 2022 को मोदी सरकार ने 16 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया था. उन चैनल्स में 10 भारतीय जबकि 6 पाकिस्तान बेस्ड चैनल थे. इन चैनल को आईटी रूल्स 2021 के तहत ब्लॉक किया गया . 


ये भी पढ़ें:


Monkeypox: मंकीपॉक्स के मामलों में 20 फीसदी का उछाल, एक हफ्ते में आए 7500 से ज्यादा केस- WHO


Monkeypox: आखिर क्यों बदलना चाहता है WHO मंकीपॉक्स का नाम, जानकर रह जाएंगे आप भी हैरान