मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने की प्रक्रिया शुरू, केंद्र सरकार ने परिवार को दिए ये विकल्प
Dr. Manmohan Singh Memorial: भारत सरकार ने मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए उनके परिवार को विकल्प दिए हैं, जिसमें राष्ट्रीय स्मृति स्थल सहित अन्य स्थान शामिल हैं.
Dr. Manmohan Singh Memorial: भारत सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर उनके परिवार को कुछ विकल्प दिए हैं. इन विकल्पों में राष्ट्रीय स्मृति स्थल समेत कुछ अन्य स्थानों का नाम शामिल है, जहां उनका स्मारक बनाए जाने की संभावना है.
सरकारी सूत्रों के अनुसार, परिवार की ओर से स्मारक की जगह चुनने के बाद, ट्रस्ट बनाने की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. यह ट्रस्ट स्मारक निर्माण की योजना और उसके बाद की सभी गतिविधियों की देखरेख करेगा. परिवार की तरफ से अभी तक किसी खास जगह को लेकर फैसला नहीं लिया गया है. स्मारक की जमीन के लिए ट्रस्ट आवेदन करेगा. जमीन आवंटन के बाद सीपीडब्ल्यूडी के साथ एमओयू पर दस्तखत होंगे. इसके बाद ही स्मारक बनाने का काम शुरू हो सकेगा.
इन जगहों पर बनाया जा सकता है स्मारक
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन 26 दिसंबर 2024 को हुआ था. इसके बाद उनके स्मारक को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार ने मांग की थी. सूत्रों के अनुसार, मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए राजघाट, राष्ट्रीय स्मृति स्थल या किसान घाट के पास एक से डेढ़ एकड़ जमीन दी जा सकती है.
कांग्रेस ने लगाया था आरोप
डॉ मनमोहन सिंह के निधन के बाद कांग्रेस पार्टी ने सरकार को स्मारक को लेकर चिट्ठी लिखी थी. पार्टी के नेताओं ने सरकार पर कुछ आरोप लगाए थे. कांग्रेस की मांग थी कि मनमोहन सिंह का अंतिम सरकार और स्मारक एक ही जगह पर हो. कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया था, "देश की जनता यह नहीं समझ पा रही है कि सरकार को उनके अंतिम संस्कार और स्मारक के लिए एक जगह क्यों नहीं मिल पा रही है."
Earlier this morning, Congress President had written to the Prime Minister, suggesting that the cremation of the former Prime Minister, Dr Manmohan Singh, take place at a location where a memorial could be built to honour his legacy.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) December 27, 2024
The people of our country are simply unable…
ये भी पढ़ें: