नई दिल्लीः सरकार स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के खिलाफ देशव्यापी अभियान शुरू करेगी. इस अभियान की शुरूआत सितंबर के दूसरे सप्ताह की जाएगी. यह जानकारी सूत्रों ने बुधवार को दी. पेयजल एवं स्वच्छता सचिव परमेश्वरन अय्यर ने मंत्रिपरिषद की बैठक में इस बारे में विवरण साझा करते हुए अवगत कराया कि यह अभियान तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा.


पहले चरण में देशभर में एक राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान आयोजित किया जाएगा. दूसरे चरण में विभिन्न सरकारी एजेंसियां एक बार उपयोग होने वाले प्लास्टिक की सामग्री को एकत्र करेंगी और अंतिम चरण में एकत्रित वस्तुओं को पुनर्चक्रित किया जाएगा.


सूत्रों ने कहा कि सभी मंत्रालयों को अभियान में भाग लेने के लिए कहा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में देशवासियों से एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने अपील की थी.


राष्ट्रीय महिला आयोग ने चिन्मयानंद मामले में खुद संज्ञान लिया, यूपी के डीजीपी को भेजा नोटिस